IPL 2023 के अपने शुरुआती मैच में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा था। उनके तेज गेंदबाज रिच टॉपली (Reece Topley) इंजर्ड हो गए थे और फिर वह पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। हालांकि अब RCB ने टॉपली के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इसका मतलब है कि पार्नेल अब टीम में टॉपली की जगह लेने वाले हैं।
बता दें कि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए लीग के 5वें मैच में टॉपली फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। स्कैन में पता चला था कि उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है। अब वह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले विल जैक्स, रजत पाटीदार के रूप में आरसीबी को बड़े झटके लग चुके हैं। वहीं जोश हेजलवुड अभी कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- RCB फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2023 से बाहर हुए Reece Topley
Fearsome with the ball and fearless on the field! We don’t just call you 🔝 lad Topley for nothing. 🙌
Thank you for putting your body on the line and giving your 100%. We will miss you and wish you a speedy recovery, mate. ❤️🩹#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/cvqxvA8ap1
पार्नेल के पास है अनुभव
वेन पार्नेल साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। टी20 इंटरनेशनल के 56 मैचों में उनके नाम पर 25.64 की औसत से कुल 59 विकेट दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में पार्नेल की पूरे 9 साल के बाद वापसी हुई है। 2011 से 2014 के बीच वह दिल्ली कैपिटल्स और पुणे वॉरियर इंडिया की ओर से खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 26 मैचों में 27 की औसत से 26 विकेट हासिल किए हैं।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी वेन पार्नेल ने 5 मैचों में 5 विकेट अपनी झोली में डाले थे। इस दौरान उनका औसत मात्र 20.40 का था।
RCB की तेज गेंदबाजी इकाई में डेविड विली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और सिद्धार्थ कौल के अलावा वेन पार्नेल का नाम भी जुड़ गया है।
ये भी पढ़ें- कौन है RCB की बैंड बजाने वाले सुयश शर्मा? कैसे हुई थी KKR में एंट्री
पिछले मैच में मिली हार
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में टीम को जीत मिली जबकि दूसरे में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को आरसीबी का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ, जहां केकेआर ने अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी को 123 रन से मात दी। बैंगलोर के सामने 205 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम केवल 123 के स्कोर पर ही ढेर हो गई।