रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला। आरसीबी को भले ही करीबी मुकाबले में हार नसीब हुई हो, लेकिन कोहली ने अपने बल्ले से कोई कसर नहीं छोड़ी। पूर्व आरसीबी कैप्टन ने ना सिर्फ अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई बल्कि 44 गेंदों पर 61 रन की धुआंधार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। 138.64 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में विराट ने 4 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए।
विराट ने LSG के हर गेंदबाज की खूब कुटाई की लेकिन इसके बाद उनके नाम पर एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं कि होगी।
ये भी पढ़ें- हर्षल पटेल की एक चूक पड़ी RCB को भारी, फैंस बोले- अश्विन से सीखो
विराट का अनचाहा रिकॉर्ड
दरअसल, बैंगलोर को मैच में आखिरी ओवर में 1 विकेट से मिली हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही विराट कोहली आईपीएल के हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। हालांकि, यह शर्मनाक और अनचाहा रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम पर काफी पहले दर्ज है। लेकिन अब वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हारे हुए मुकाबलों में 3100 से ज्यादा रन बनाए हो।
कोहली अब तक हारे हुए मैचों में 30 की औसत और 121.84 के स्ट्राइक रेट से कुल 3152 रन बना चुके हैं। विराट ने आईपीएल में कुल 226 मैच खेले, जिसमें से 113 में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। लूजिंग कॉज में आए मैचों में कोहली ने 23 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा।
ये भी पढ़ें- LSG की जीत में आउट ऑफ कंट्रोल हुए गौतम गंभीर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार
IPL के हारे हुए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली - 3152
- शिखर धवन - 2538
- डेविड वॉर्नर - 2503
- रॉबिन उथप्पा - 2338
- रोहित शर्मा - 2296
2008 से इस टीम के साथ
आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था और तब से लेकर अब तक विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बने हुए हैं। इस दौरान लंबे समय तक टीम के कप्तान भी रहे। बतौर कप्तान 35 वर्षीय बैटर ने आरसीबी के लिए 140 मैचों में 42 की शानदार औसत और 133.32 के स्ट्राइक रेट से कुल 4881 रन बनाए।
इस सीजन की बात करें तो कोहली का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। 3 मैचों में वह 147.75 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 50+ स्कोर शामिल है।
मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 212/2 का स्कोर बनाया। कोहली (61) के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 79 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की पारी खेली। 213 रन का टारगेट को लखनऊ ने बड़े ही रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की जीत में मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों पर 65 और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने सिर्फ 19 गेंदों पर 62 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- Nicholas Pooran ने रचा इतिहास, जड़ दी IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी