मैच खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में दोनों ही टीमों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण मुकाबला है अगर सीएसके यह मैच जीत जाती है तो वह सीधा प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सिर्फ यह मैच जीतना ही नही है उन्हें अपनी नेट रन रेट भी चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतर करनी है इसलिए आरसीबी इस मैच में पूरी जान झोंक देगी क्योंकि अगर आरसीबी यह मैच जीत भी जाती है लेकिन उतने मार्जिन से नहीं जीतती है जितना मार्जिन उन्हें चाहिए सीएसके की नेट रन रेट से आगे जाने के लिए तो भी वह क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे और सीएसके यह मैच हार कर भी क्वालीफाई कर जाएगी इसलिए आरसीबी इस गेम में अपना 100% देना चाहेगी और प्लेऑफस में क्वालीफाई करना चाहिए।
1. इस मैच में हमारी पहली पिक होंगे विराट कोहली क्योंकि जिस तरीके से वह हर मैच में रन बनाते हुए आ रहे हैं ऑरेंज कैप भी अभी उन्हीं के सर पर शुमार है तो उन्हें अपनी टीम से हटाना बहुत ही रिस्की हो जाएगा और हम यह भी सुझाव देंगे आपको की आपकी उन्हें आप अपनी टीम का कप्तान और उप कप्तान भी बना सकते हैं
2.दूसरी पिक होंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस क्योंकि पिछले कुछ मैचों से फाफ के अच्छे रन आ रहे हैं और वह रन काफी तेजी से आ रहे हैं इसलिए फाफ को भी अपनी टीम में रखना सेफ हो जाता है क्योंकि वह आरसीबी की तरफ से ओपनिंग भी करते हैं।
3.तीसरी पिक होंगे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड जिस तरीके से वह पूरे टूर्नामेंट में रन बनाते आ रहे हैं और ऑरेंज कैप की दावेदारी में भी वह बस विराट कोहली से पीछे है और यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिहाजे से बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे में उनके कप्तान और ओपनर ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से एक अच्छी पारी आ सकती है इसलिए उन्हें आपकी टीम का हिस्सा होना ही चाहिए।
4.चौथी पिक होंगे रविंद्र जडेजा क्योंकि रविंद्र जडेजा इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के लिए थोड़ा ऊपर बैटिंग करने भी आ रहे हैं और उसके अलावा रविंद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी के साथ हमेशा मैच में प्रभाव डालने में कामयाब होते हैं और जडेजा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो आपको गेंदबाजी से भी बल्लेबाजी से भी और अपनी फील्डिंग के साथ भी हर तरीके से आपको फेंटेसी पॉइंट्स देने में क्षमता रखते हैं।
5. पांचवी पिक होंगे कैमरन ग्रीन क्योंकि जब से कैमरन ग्रीन की दोबारा से आरसीबी की टीम में वापसी हुई है कैमरन ग्रीन सिर्फ अपनी बैटिंग से ही नहीं बोलिंग से भी आपको पॉइंट्स दे रहे हैं और इस मैच में भी आपको दोनों चीजों से पॉइंट्स दे सकते हैं बॉलिंग के साथ भी और अपनी बैटिंग के साथ भी तो ऐसे खिलाड़ी को छोड़ना काफी रिस्की हो जाता है।
Pitch report - यह पिच बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छे पिचों में से एक है इस ग्राउंड के डाइमेंशन बहुत छोटे हैं और इस ग्राउंड की विकेट बहुत ही पाटा विकेट है तो इसलिए यहां पर बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान हो जाता है हालांकि इस साल कुछ मैचों में यहां पर काली मिट्टी की पिच भी इस्तेमाल की गई है जिस वजह से बोल कभी-कभी थोड़ा रुक कर आती है लेकिन ओवरऑल आप इसे एक बैटिंग पिच ही मान के चलिए ।
SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11
READ MORE HERE :-
T20 WORLD CUP से पहले ROHIT SHARMA ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी !
LSG के PLAYOFF से बाहर होने पर कप्तान KL RAHUL का बड़ा बयान