RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग की दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें आरसीबी और सीएसके आईपीएल 2025 में दो बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। पिछले संस्करण में भी ये दोनों टीमें दो दफा आमने-सामने थी। पहले मैच में आरसीबी को हार सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर उन्हें प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 18 में इनके बीच कब और कहां मुकाबले खेले जाएंगे, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

RCB vs CSK: जानें कब और कहां होगी इन दोनों टीमों की भिड़ंत

आरसीबी और सीएसके आईपीएल 2025 में एक बार फिर भिड़ने वाली है। बीते दिन आगामी संस्करण को लेकर शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। इसके मुताबिक 28 मार्च को पहली बार ये दोनों टीमें मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। चेन्नई में स्थित चेपॉक यानि एम चिदंबरम का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है। शाम 7 बजकर तीस मिनट पर मैच की शुरुआत होगी।

दूसरी बार फैंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत के लिए एक महीने से ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल दूसरी बार ये दोनों टीमें 3 मई को आमने-सामने होगी। बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इस मैच को होस्ट करेगा। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अब तक खेले गए 17 आईपीएल सीजन में आरसीबी और सीएसके कुल 33 बार भिड़ी हैं।

इनमें से 21 दफा चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को केवल 11 बार ही जीत मिली है। वहीं एक मैच परिणाम रहित रहा।

आईपीएल 2025 में इन दोनों टीमों के बीच मैच:

28 मार्च - आरसीबी बनाम सीएसके (चेन्नई)

3 मई - आरसीबी बनाम सीएसके (बेंगलुरु)

Read More Here:

कराची में भिड़े Babar Azam और Virat Kohli के फैंस – कौन है क्रिकेट का असली किंग?

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के मुकाबले कब और किस दिन, यहां देखें पूरा शेड्यूल!

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का किस टीम कब मुकाबला, देखें 2025 का पूरा शेड्यूल!

मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, रातोंरात IPL 2025 का हिस्सा बने Mujeeb Ur Rehman, जानें किस फ्रेंचाइजी ने किया साइन