आईपीएल 2025 का 24 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs DC) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आपको बता दे कि प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए दोनों ही टीमें इस महत्वपूर्ण मैच में खेलती नजर आएगी। वर्तमान समय में आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वही दिल्ली कैपिटल्स अपने तीनों मैच जीतकर टेबल टॉपर बनी हुई है।

RCB vs DC: वापसी करना चाहेगी आरसीबी की टीम

RCB vs DC

इस लीग में शानदार तरीके से शुरुआत करने के बाद आरसीबी की टीम को कुछ मैंचो में हार का सामना करना पड़ा लेकिन अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में आरसीबी अपने घर पर दिल्ली का विजई रथ रोकना चाहेगी।

अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आरसीबी (RCB vs DC) का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जहां खेले गए 31 मुकाबले में आरसीबी ने 19 में जीत हासिल की है।

वहीं दिल्ली ने केवल 11 मैंचो में सफलता हासिल की है। वैसे भी चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। यही वजह है कि इस मुकाबले में बड़े-बड़े तूफानी शॉर्ट्स देखने को मिल सकते हैं।

जीत के लय को बरकरार रखेगी दिल्ली कैपिटल

केएल राहुल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के साथ-साथ दिल्ली की टीम ने भी कई दफा शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैच में फाफ डुप्लेसिस की वापसी हो सकती है।

टीम ने इस सीजन लखनऊ सुपर जॉइंट, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग को हराने का काम किया है, जो इस वक्त टेबल टॉपर बनी हुई है और आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी के लिए एक कड़ा मुकाबला पेश कर रही है। यही वजह है कि आरसीबी को कडी़ टक्कर मिलने वाली है।

RCB vs DC बेस्ट ड्रीम11 टीम

केएल राहुल (कप्तान), रजत पाटीदार (उप कप्तान), जितेश शर्मा, अभिषेक पोरेल, विराट कोहली, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, लियम लिविंगस्टोन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कुलदीप यादव।

Read Also: "हम मैदान पर सो रहे थे, मैच वहीं हार गए थे...." पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का फूटा गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।