RCB vs DC: जाने किसका पलडा़ है भारी और कौन मारेगा बाजी
आईपीएल 2025 का जो 24 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs DC) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, वह अपने आप में ही काफी ज्यादा रोचक और दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स है जो अपने विजय रथ को बरकरार रखना चाहेगी, वही रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी भी इस वक्त शानदार लय में है। दिल्ली कैपिटल ने खेले गए तीन में से तीन मैच जीते हैं। वही आरसीबी ने चार में से तीन मैच जीते हैं और एक मैच में हार कर अभी भी अच्छी स्थिति में है। यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बिल्कुल कांटे की टक्कर वाला होने की उम्मीद है जिसमें जबर्दस्त बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी देखने को मिलेगी।
RCB vs DC: दोनों टीमों के पास है बेहतरीन खिलाड़ी
आपको बता दे कि दिल्ली (RCB vs DC) की टीम ने खेले गए अभी तक सभी मैंचो में जीत हासिल की है और इस वक्त टेबल टॉपर बनी हुई है। दोनों टीमों के पास मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है, इसलिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच यह मुकाबला मैच का नतीजा तय करने में महत्वपूर्ण होगा। वैसे भी चिन्नास्वामी स्टेडियम अपने बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों के लिए प्रसिद्ध है जहां पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को यहां अपने शॉट खुलकर खेलने का मौका मिलेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां पर थोड़ा संघर्ष भरा माहौल हो सकता है। अभी तक टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि मैच की दूसरी पारी में ओंस की भूमिका अहम हो सकती है।
इस टीम का पलडा़ है भारी
माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच होने वाले इस मुकाबले में आरसीबी की टीम विजेता हो सकती है क्योंकि अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड में देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच जो 31 मुकाबले हुए हैं उसमें से आरसीबी ने 19 मुकाबले में जीत हासिल की है और केवल दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैनचो में सफलता मिली है. यानी की कुल मिलाकर देखा जाए तो आंकड़े आरसीबी के पक्ष में नजर आ रहे हैं. दोनों टीमों का इस स्टेडियम में 12 बार आमना सामना हुआ है और इसमें भी आरसीबी ने 7 मैचो में जीत हासिल की है और दिल्ली कैपिटल्स को केवल चार मैचों के साथ संतोष करना पड़ा.
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।