RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं और सभी मुकाबले में जीत दर्ज की है। शुरू में टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को एक विकेट से हराया। उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया जहां अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली का प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है।

यही वजह है कि आरसीबी के खिलाफ यह टीम एक कड़ा मुकाबला पेश कर सकती है जिसमें दोनों टीमों के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी और प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर बढ़त हासिल करने के लिए यह मैच दिलचस्प होगा।

RCB vs DC: बेहद कमाल का है टीम का शीर्ष क्रम और मिडिल ऑर्डर

RCB vs DC

टीम (RCB vs DC) के अगर टॉप ऑर्डर में देखा जाए तो केएल राहुल और जैक फ्रेजर मैक गर्क की मौजूदगी में टीम के पास एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी होगी। वही ओपनर के रूप में केएल राहुल भी टीम के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हुए हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 77 रन बनाए। वहीं तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक पोरेल बेहतरीन विकल्प है।

अगर मध्य क्रम में एक नजर डालें तो कप्तान अक्षर पटेल, समीर रिजवी और ट्रिस्टन स्टब्स टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने सभी मैंचो में अच्छा प्रदर्शन किया है, जो टीम को बेहतरीन मोमेंटम प्रदान करते हैं और मैच को मजबूत स्थिति तक ले जाते है। वही आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध है।

मजबुत है टीम का गेंदबाजी अटैक

आईपीएल 2025 में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) हर मैच में महत्वपूर्ण गेंदबाजी इकाई के कारण जीत हासिल करने में सफल रही है। टीम के पास ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क की अगवाई में एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो भारतीय जोड़ी मोहित शर्मा और मुकेश कुमार के साथ गेंदबाजी करेंगे। वहीं स्पिन विभाग में दो प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव और कप्तान अक्षर पटेल होंगे जो अपनी टीम को मजबूती देने का काम करते हैं।

आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स RCB vs DC की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, जैक फ्रेजर मैक गर्क, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम।

Read Also: LSG से मिली हार के बाद KKR ने चली तगड़ी चाल, टीम में हुई इस आलराउंडर खिलाड़ी की बीच आईपीएल में एंट्री

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।