RCB vs GT Dream11 Prediction: IPL 2025 में लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से होगा। टूर्नामेंट का यह चौदहवां मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी RCB पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर विराजमान है, वहीं गुजरात की टीम दो मैचों में एक जीत के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है।
मौजूदा सीजन में बेंगलुरु के लिए विराट कोहली काफी बढ़िया लय में चल रहे हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 59 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में जोश हेजलवुड आरसीबी के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। हेजलवुड अभी तक 2 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं।
यहां आइए जानते हैं कि गुजरात-बेंगलुरु मैच में कौन से खिलाड़ी आपको DREAM11 में बंपर फायदा दिला सकते हैं।
RCB vs GT मैच डिटेल्स
मैच - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात टाइटंस (RCB vs GT)
मैच संख्या - चौदहवां मैच
समय - शाम 7:30 बजे
स्टेडियम - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
RCB vs GT Dream11 Prediction
विकेटकीपर - जोस बटलर, फिल साल्ट
बल्लेबाज - विराट कोहली, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर्स - लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज - जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, साई किशोर
जोस बटलर IPL 2025 में दो मैचों में 93 रन बना चुके हैं, वहीं RCB के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली टीम को बढ़िया शुरुआत दिला रहे हैं। विराट कोहली ने भी 2 मैचों में एक फिफ्टी समेत 90 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 137 रनों के साथ मौजूदा सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
क्रुणाल पांड्या और लियाम लिविंगस्टोन, बेंगलुरु टीम के लिए ऑलराउंड डिपार्टमेंट में बहुत कारगर सिद्ध हो रहे हैं। गेंदबाजी पर नजर डालें तो साई किशोर और जोश हेजलवुड विकेट पे विकेट चटका रहे हैं। मोहम्मद सिराज पहले मैच में महंगे रहे थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से महफिल लूटी थी।
RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
GT की संभावित प्लेइंग XI: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफान रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।