IPL 2025 RCB vs GT Toss Update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 14वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें 02 अप्रैल, बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में घरेलू टीम आरसीबी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। मुकाबले के लिए गुजरात ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया।

गुजरात की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव (IPL 2025)

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बाहर हुए हैं। कप्तान गिल ने बताया कि रबाडा निजी कारण के चलते बाहर हुए हैं, जिनकी जगह पर अरशद खान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। वहीं आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया।

टॉस के बाद क्या बोले गुजरात टाइटंस के कप्तान? (IPL 2025)

टॉस के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। अच्छा विकेट दिख रहा है। हमने देखा है कि कंडीशन बहुत ज्यादा नहीं बदलती हैं। हम अपनी अप्रत्याशित गलतियों को कम करने पर ध्यान दे रहे हैं। हम उन एरिया को ठीक करने की कोशिश करेंगे जहां जरूरत है। कगिसो निजी कारणों के चलते बाहर हुए इसलिए अरशद खान वापस आए हैं।

टॉस के बाद क्या बोले आरसीबी के कप्तान?

टॉस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करते क्योंकि यह नई पिच है। यह हार्ड है और ज्यादा बदलेगी नहीं। जिस तरह से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उससे कप्तान के तौर पर काफी आत्मविश्वास मिलता है। हमें यह क्राउड पसंद है। जिस तरह से वे हमसे प्यार करते हैं और हमें हमेशा जो सपोर्ट मिलता है वह अविश्वसनीय है।"

मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

Read more:

3 ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी जिनके पिता के रिटायर होने के बाद भी मिलता है BCCI से हर महीने पेंशन!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।