सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां लखनऊ ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को 1 रन से हराकर 2 प्वॉइंट पक्के किए। LSG की इस धमाकेदार जीत के बाद टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिएक्शन सबसे बड़ा चर्चा का केंद्र रहा। गंभीर ने मैदान पर आकर ऐसा कुछ किया, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर हमेशा अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। टूर्नामेंट के 15वें मैच में जैसे ही सुपर जायंट्स ने आरसीबी को मात दी, वैसे ही गौतम गंभीर डग-आउट में उछल पड़े।
ये भी पढ़ें- Nicholas Pooran ने रचा इतिहास, जड़ दी IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
ये क्या कर बैठे गौतम
लखनऊ की धमाकेदार जीत के बाद पहले गौतम ने डग-आउट में मौजूद सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को गले से लगाया और फिर पूरे जोश में मैदान के बीचों बीच जा पहुंचे। मैदान पर पहुंचने के बाद गौतम का वो रूप देखने को मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, गंभीर ने बड़े ही गुस्से में चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद RCB फैंस की तरफ स्टैंड्स में देखते हुए अपने मुंह पर ऊंगली रख ली।
LSG की जीत के बाद वह आरसीबी फैंस को चिढ़ाते हुए नजर आए। उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहा है। डग-आउट में भी गौतम को अति-उत्साहित होते जीत के बाद हवा में पंच मारते हुए और जोश में मुठ्ठी भींचते हुए देखा गया।
कांटे की टक्कर
लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 213 रन का टारगेट था और आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी। वहीं आरसीबी को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए थे। जयदेव उनादकट और मार्क वुड क्रीज पर थे और बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल बॉलिंग के लिए आए।
पहली गेंद पर उनादकट ने एक रन चुराया। ओवर की दूसरी ही गेंद पर हर्षल ने मार्क को बोल्ड कर मैच को और ज्यादा टाइट कर दिया। तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई 2 रन लेने में सफल रहे। चौथी गेंद पर बिश्नोई ने एक रन लेकर उनादकट को स्ट्राइक थमाई। 5वीं गेंद पर उनादकट बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।
अब 1 गेंद पर लखनऊ को 1 रन चाहिए था। आखिरी गेंद पर हर्षल ने पहले बिश्नोई को मांकड़ के जरिए रन आउट करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। आखिरी गेंद पर आवेश खान हर्षल पटेल के सामने थे। ओवर की अंतिम गेंद आवेश के बल्ले पर नहीं आई। लेकिन उन्होंने दौड़ कर लेग-बाई के रूप में आखिरी रन पूरा कर लिया।
ये भी पढ़ें- 212 रन बनाने के बाद भी हार गई आरसीबी, लखनऊ ने 1 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- IPL के बीच ICC ने तीन खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, KKR के बॉलर पर लगा 2 मैच का बैन