IPL 2025 का 28वां मुकाबला 13 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा इस मुकाबले को खेलने के लिए दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेंगी दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनो का ही प्रदर्शन मिला जुला रहा है।

जहां बैंगलोर की टीम ने अभी तक खेले पांच मुकाबलों में से तीन में जीत अपने नाम की हैं, तो वहीं RR भी बस एक जीत से पीछे है क्योंकि राजस्थान की टीम ने अभी तक खेले 5 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है।

आइये देखते हैं कि इस मैच में कौन-सा ऐसा खिलाड़ी है, जो मैच को बदलने की ताकत रखता है और आप उसे अपनी ड्रीम टीम में शामिल कर सकते हैं।

RR बनाम RCB टीम विश्लेषण

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने अपना हाल ही में खेला हुआ मुकाबला 58 रन से हारा है और यह हार उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम से मिली थी। इस मैच में 218 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम मात्र 159 रन के स्कोर पर ही सिमट गई थी।

टीम ने अब तक खेले पांच मैचों में से सिर्फ 2 मैच में ही जीत दर्ज की है बाकी के 3 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। RR बनाम RCB के मैच में टीम अपनी तीसरी जीत हासिल करने उतरेगी, जिससे वह पॉइंट टेबल पर थोड़ी उपर खिसक सके।

RCB VS RR 1

IPL 2025 की अब तक की सबसे सफल टीम दिल्ली कैपिटल्स के हाथों RCB को अपना पिछला मैच गवाना पड़ाना था और दिल्ली ने उस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। RCB ने अभी तक IPL 2025 में खेले 5 मैचो में से 3 मे जीत दर्ज की है।

टीम पिछले मैच में मिली करारी हार के बाद RR के खिलाफ अपनी चौथी जीत हासिल कर पॉइंट टेबल पर तीसरे पायदान में आने की कोशिश करेगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Sawai Man Singh Cricket Stadium

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल सतह होने की वजह से इस पिच पर बड़े-बड़े हिट देखने को मिल सकते हैं। इस विकेट पर, गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ेगा और सफल होने के लिए उन्हें सही तरीके से गेंदबाजी करनी होगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अगर कड़ी टक्कर का मुकाबला चाहिए तो कम से कम 185 रन या उससे अधिक का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 198 रन है।

RR बनाम RCB संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

इंपैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इंपैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

RR vs RCB ड्रीम टीम(Dream Team)

RCB VS RR

विकेटकीपर:संजू सैमसन

बल्लेबाज: फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार, यशस्वी जयसवाल

ऑलराउंडर्स: क्रुणाल पांड्या, नितीश राणा

गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल

कप्तान: विराट कोहली (कप्तान)

उपकप्तान: जोश हेज़लवुड (उप कप्तान)

READ MORE: Rajasthan Royals की प्लेइंग 11 में RCB के खिलाफ होगा 2 बदलाव, इन 2 सुपरस्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।