Table of Contents
RCB vs RR: कल 24 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेगंलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। अगर आप भी लाइव इस मुकाबले का आनद लेना चाहते है, तो घर बैठे ऑनलाइन टिकट खरीद सकते है और अपने पसंदीदा टीम को स्टेडियम में सपोर्ट कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे आसानी से टिकट खरीदा जा सकता है।
इन आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं टिकट
अगर आप RCB और RR के बीच मुकाबला सामने से देखना चाहते हैं तो आप इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से घर बैठे आसानी से टिकट खरीद सकते हैं :
BookMyShow
Paytm Insider
Zomato District
इन प्लेटफॉर्म्स के अलावा आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट (www.iplt20.com) या फिर RCB और RR की टीम की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर टिकट ऑनलाइन कर सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट खरीदने की प्रक्रिया
24 अप्रैल को होने वाले इस मनोरंजन का आनंद लेने के लिए ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आपको RCB और RR (42वां मैच) को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आप अपनी मनपसन्द सीट कैटेगरी और स्टैंड चुनें, फिर आप "बुक नाऊ" या "प्रोसीड टू चेकआउट" पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपके सामने भुगतान के लिए आ जायेगा, आप जैसे पेमेंट करेंगे आपका टिकट बुक हो जाएगा, जिसका कन्फर्मेशन SMS या ईमेल के जरिए आपको मिल जाएगा।
RCB vs RR: टिकट की कीमतें
बबेंगलुरु बनाम राजस्थान मुकाबले का टिकट प्राइस आपकी सीट के मुताबिक होगी। इस मुकाबला का शुरुआती टिकट 2,300 से है और आखिरी 42,350 है। यानी की आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से टिकट बुक कर सकते हैं।
Read More:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।