Table of Contents
IPL 2025 RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज एक कमाल का मुकाबला देखने को मिला और अंत में RCB ने इस मैच को बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया, लेकिन आज के मैच में अंपायर्स की सतर्कता ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच में एक ऐसा भी आया जब अंपायर ने राजस्थान रॉयल्स(RR) के कैरेबियन खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर को पास जाकर उनके बल्ले को अलग-अलग तरीकों से घुमा कर चेक करने लगे, इसके बाद जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की टीम बैटिंग करने उतरी तो अंपायर ने पहली इनिंग में की गई चेकिंग को दोहराते हुए इस बार बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट को रडार में ले लिया और उनके बल्ले को आगे पीछे से चेक करने लगे।
हेटमायर ने बनाया शर्मनाक स्कोर

इस मैच में राजस्थान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 8 गेंदों का सामना करके सिर्फ 9 ही रन बनाए। हेटमायर की इस पारी में सिर्फ एक चौका आया और इस छोटी सी पारी में उनका स्ट्राइक रेट लगभग 113 का रहा, इस मैच में हैरानी की बात यह थी की आखिर अंपायर्स ने उनके पास जाकर उनके बल्ले को क्यों चेक किया।
क्या फिलिप सॉल्ट चीटिंग से कर रहे हैं RCB के लिए स्कोर?

इंग्लिश खिलाड़ी फिलिप सॉल्ट का बल्ला जब भी चलता है तो वह गेंदबाजों के पसीने निकाल देते हैं, सॉल्ट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरे क्रिकेट जगत में पहचाने जाते हैं, ऐसी ही पारी उन्होंने RCB बनाम RR के मैच में खेली सॉल्ट ने RCB की टीम को तेज शुरुआत देते हुए गेंदबाजों पर धावा बोला और अपनी बल्लेबाजी का रंग दिखाना शुरू किया, RCB को अच्छी शुरुआत देने वाले सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल थे, सॉल्ट ने अपनी पारी में लगभग 197 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों पर धावा बोला और उनकी गेंदों पर लगातार बिना किसी रहम के बरसते रहे, लेकिन इस पारी के दौरान मैच को चंद मिनटों के लिए रोका गया और अंपायर्स ने पहली पारी की तरह ही इस बार फिलिप सॉल्ट के बल्ले की जांच करने लगें।
बैट के लिए निर्धारित है कुछ जरूरी नियम

आपको बता दें की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने अपनी नियमावली में क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाने वाले बैट्स के ऊपर भी नियम बना रखे हैं, जिन्हें 2017 में जब अपडेट किया गया तो उसमें बल्ले और गेंद को संतुलित रखने के लिए कुछ नियम जोड़े गए, जिसके अनुसार बल्ले की निर्धारित चौड़ाई अधिकतम 108 मिमी(4.25 इंच), गहराई 67 मिमी(2.64 इंच) और किनारों को 40 मिमी(1.56 इंच) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
अंपायर कर सकते है बल्ला चेक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अंपायर्स को बल्ला चेक करने का अधिकार दे रखा है, अगर चलते मैच के दौरान अंपायर को खिलाड़ी के बल्ले पर किसी भी तरह का संदेह पैदा होता है, तो वह मैदान में ही अपने संदेह को दूर कर सकते है और खिलाड़ी के बल्ले को चेक कर सकते हैं।
READ MORE
आईपीएल 2025 बाद इन 4 देशों से लोहा लेगी टीम INDIA, तीनों फ़ॉर्मेट के लिए शेड्यूल आया सामने
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।