IPL 2025 का 28वां मुकाबला 13 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा इस मुकाबले को खेलने के लिए दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेंगी दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनो का ही प्रदर्शन मिला जुला रहा है। जहां बैंगलोर की टीम ने अभी तक खेले पांच मुकाबलों में से तीन में जीत अपने नाम की हैं , तो वहीं RR भी बस एक जीत से पीछे है क्योंकि राजस्थान की टीम ने अभी तक खेले 5 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है।

दोनों ही टीमें जीत को ढूंढ रही है अब देखना यह होगा की इस मैच में जीत किस टीम के कदम चूमेगी और किस टीम को एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ेगा। हम यहां मैच से जुड़ी भविष्यवाणी लेकर आए है जिनको जानने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मैच किस टीम के पक्ष में जाने की ज्यादा संभावना है।

RR बनाम RCB मैच प्रेडिक्शन: किस टीम का पलड़ा है ज्यादा भारी

मैच: RR बनाम RCB, मैच 28

दिनांक: 13 अप्रैल, 2025

समय: 03:30 अपराह्न IST

स्थान: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार

लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स

RR बनाम RCB से जुड़े पुराने स्टैट्स

राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जब भी मुकाबला होता है तो दोनो ही टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। आपको बता दें की दोनो टीमो के बीच अब तक कुल 32 मैच हुए है जिसमें से RR ने 14 गेम अपने नाम किए है, जबकि RCB ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, बाकी के अन्य तीन गेम बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Sawai Man SIngh cricket stadium
Sawai Man SIngh cricket stadium
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल सतह होने की वजह से इस पिच पर बड़े-बड़े हिट देखने को मिल सकते हैं। इस विकेट पर, गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ेगा और सफल होने के लिए उन्हें सही तरीके से गेंदबाजी करनी होगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अगर कड़ी टक्कर का मुकाबला चाहिए तो कम से कम 185 रन या उससे अधिक का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 198 रन है।

पहले गेंदबाजी करने से मिलेगी जीत

जयपुर के इस ग्राउंड में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर है। अभी तक इस मैदान में खेले गए 57 IPL मैचों में से 37 मैच ऐसे रहे हैं जिन्हें बाद में चेज करने वाली टीम ने अपने नाम किया है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 गेम जीते है।

RR बनाम RCB संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

इंपैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इंपैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

RCB बनाम RR बेस्ट बैटिंग प्रेडिक्शन

Virat Kohli Riyan Parag
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन या रियान पराग बना सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करे तो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली या फिर टीम के कप्तान रजत पाटीदार बना सकते हैं।

RCB बनाम RR बेस्ट गेंदबाजी प्रेडिक्शन

Jofra Vs Josh
राजस्थान की टीम में सबसे घातक गेंजबाद जोफ्रा आर्चर या फिर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले महेश थीक्षाना राजस्थान के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का काम कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड या क्रुणाल पांड्या कर सकते हैं।

कौन करेगा मैच अपने नाम

वैसे तो दोनों ही टीम को अगर देखा जाए तो रिकॉर्ड भी लगभग एक जैसे ही है लेकिन मैच जयपुर में होने की वजह से राजस्थान यहां पर एक पॉइंट की बढ़त हासिल कर लेता है, लेकिन स्टैट्स पर नजर डाले तो RCB के पास भी एक लीड है इसलिए RCB बनाम RR के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बाजी मार सकता है।
READ MORE

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।