रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच महिला प्रीमियर लीग का एक रोमांचक मुक़ाबला खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के विनिंग स्ट्रीक को तोड़कर इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत अपने नाम की है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया हैं।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 167 बना दिए थे। आरसीबी की इस मुकाबले में शरूआत अच्छी नही रही थी जिस कारण उनके ऊपर दबाव आगया था।
इस मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से एलिशा पेरी ने एक बार फिर से बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की पारी को संभाला था। इस मुकाबले में उन्होंने मात्र 43 ही गेंदों में 81 रनों की पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छककें भी लगाए थे।
उनकी ही इस पारी के कारण आरसबी पहली पारी में 167 के स्कोर पर पहुंच पाई थी। उनके अलावा आरसीबी की तरफ से इस पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर ऋचा घोष के नाम था जिन्होंने 25 गेंदों में 28 रन बनाए थे।
मुंबई ने हासिल किया लक्ष्य
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शरूआत खास नही थी, हालांकि दूसरे विकेट के लिए हेली मैथ्यूज और सीवियर ब्रंट के बीच 57 रनो की साझेदारी हुई थी। वही इसके बाद कुछ विकेट गिर गए थे जिस कारण दबाव आगया था।
हालांकि अमनजोत कौर और हरमानप्रीत कौर के बीच 49 गेंदों में 62 रनो की अहम साझेदारी हुई थी, जहां इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़ा हैं। वहीं उनके आउट होने के नाद अमनजोत कौर ने 34 रनो की पारी खेल कर इस मुकाबले को मुंबई की झोली में डाल दिया था।
Read more:
IPL 2025 के लिए MI ने रिलीज की बिल्कुल नई जर्सी, हार्दिक पांड्या हुए इमोशनल; देखें वीडियो
Yuzvendra Chahal का हुआ तलाक, अब धनश्री वर्मा को देंगे 60 करोड़ रुपये की एलिमनी?
RCBW vs MIW: कैसी होगी दोनों ही टीमों की संभवित प्लेइंग 11, देखें लिस्ट!