महिला प्रीमियर लीग 2025 में अब अगला रोमांचक मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। स्मृति मंधाना की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं, जबकि हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस को अब तक एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते वे तीसरे स्थान पर हैं। अब सभी की निगाहें डब्ल्यूपीएल 2025 के सातवें मुकाबले पर टिकी हैं, जिसमें दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला 21 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जबकि टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।

मुंबई इंडियंस महिला टीम में:

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमलिनी, अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल और परूनिका सिसौदिया

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन में

स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे और रेणुका ठाकुर सिंह

यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी, वहीं मुंबई इंडियंस वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। देखने वाली बात होगी कि क्या हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस, स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोक पाएगी या नहीं।

Read more:

IND vs BAN: बंगलदेश के खिलाफ भारत की शानदार जीत के थे 5 खिलाड़ी नायक, देखें लिस्ट!

"उसके पास जो क्लास।।।" शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए Rohit Sharma, जीत के बाद तारीफों के पुल बांधते आए नजर

IND vs BAN: बांग्लादेश की हार के 3 सबसे बड़े कारण, चैंपियंस ट्रॉफी मैच इन गलतियों का भारत ने लिया पूरा फायदा

जहां न चले किंग, वहां चले प्रिंस! बांग्लादेश के खिलाफ Shubman Gill का दिखा आतंक, शतक ठोककर टीम इंडिया को दिलाई जीत