IPL 2023 Final: GT vs CSK मैच रविवार के बजाय सोमवार को होगा, फाइनल शिफ्ट होने पर आए रिएक्शन

बारिश के कारण GT vs CSK मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। अब ये मैच कल शाम 7.30 से खेला जाएगा। 29 मई सोमवार को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। 

author-image
By Puneet Sharma
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

रविवार 28 मई को  IPL 2023 Final मुकाबले के साथ आईपीएल का ये सीजन समाप्त होना था। लेकिन बारिश के कारण अब आईपीएल का फाइनल मैच सोमवार 29 मई को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा।

बारिश के कारण  GT vs CSK मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। संभावना थी कि ये मैच देरी से शुरू हो सकता  है। जब 12.05 तक मैच शुरू नहीं हो सका, तो फिर इसे कल 29 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अब ये मैच कल शाम 7.30 से खेला जाएगा। 29 मई सोमवार को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। 

ये भी पढ़ें: Devon Conway की ऐसी फिल्मी है लव स्टोरी, पत्नी किम ने उनके लिए अपना करियर कर दिया कुर्बान

मैच शिफ्ट होने पर आए रिएक्शन 

Qualifier 1

GT vs CSK के मैच के सोमवार को शिफ्ट होने पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग रविवार को मैच नहीं होने से निराश नजर आए, तो कुछ को खुशी है कि मैच कम ओवरों का नहीं हुआ। कुछ लोग मैच के लिए इतने बड़े स्टेडियम में इंडोर व्यवस्था नहीं होने पर सवाल उठा रहे हैं।  मैच के शिफ्ट होने पर ट्वीट करने वालों में रवीन्द्र जडेजा, डेवोन कॉनवे और मुनाफ पटेल भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar बनते-बनते कैसे Vinod Kambli बन गए Ambati Rayudu, विवादों ने तबाह किया करियर

#chennai super kings #Gujarat Titans #GT Vs CSK #IPL 2023 Final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe