IPL 2023 Final में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुक़ाबला होगा। GT vs CSK मैच से पहले चेन्नई की टीम को एक झटका लगा है। उसके स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आज खेले जाने वाले फाइनल के बाद आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करके इस निर्णय की जानकारी दी है।
अंबाती के लिए ये सीजन खास नहीं रहा, उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 132.28 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। 2018 से सीएसके का हिस्सा रहे रायुडू ने CSK के साथ दो खिताब जीते। इससे पहले उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ की थी।
ये भी पढ़ें: Devon Conway की ऐसी फिल्मी है लव स्टोरी, पत्नी किम ने उनके लिए अपना करियर कर दिया कुर्बान
रायडू ने ट्वीट कर दी जानकारी
ये भी पढ़ें: IPL Final से पहले गुजरात के इस खिलाड़ी के फैन हुए पार्थिव, बोले- ये उसकी कमबैक स्टोरी है
अंबाती रायडू ने ट्वीट कर खेल को अलविदा कहने की जानकारी दी। रायडू ने ट्वीट में लिखा "2 बेहतरीन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी जीती। उम्मीद है कि आज रात छठा खिताब रहेगा। यह काफी लंबा सफर रहा है, मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। अब कोई यू - टर्न नहीं है।"
रायडू ने यू टर्न नहीं लेने की बात इसलिए की है, क्योंकि दो बार वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं। पिछले सीजन के बीच में ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि रायुडू बाद में अपने बयान पीछे हट गए और खेलना जारी रखा। इससे पहले 2019 में भी रायडू ने क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया और फिर वापसी की थी। तब रायडू ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद नाराज होकर संन्यास लिया था।
ये भी पढ़ें: 'Dhoni बेहतरीन टी20 कप्तान हैं', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बांधे तारीफों के पुल
रायडू की घोषणा पर आए रिएक्शन