आखिरकार भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच शुरू हो गया है। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। जैसी कि संभावना जताई जा रही थी इस मैच के लिए टीम इंडिया ने लगभग उसी तरह की टीम चुनी है। थोड़ा हैरानी वाला अगर कोई फैसला था, तो वो था स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) का इस मैच में न खेलना।
ये भी पढ़ेंः IND Vs WI: Team India से रोहित और विराट बाहर, टीम में इन युवाओं की एंट्री
पिछले लंबे समय से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का लगातार हिस्सा रहे अश्विन इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। अश्विन को टीम से बाहर किए जाने का कारण द ओवल की कंडीशन है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लगता है कि इन कंडीशन में स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाज को खिलाना कारगर रहेगा, इसलिए उन्होंने अश्विन की जगह शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। अश्विन को प्लेइंग इलेवन में न देख लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तरह से रिएक्ट किया।
ये भी पढ़ेंः WTC Final: शास्त्री, पोंटिंग और अकरम के दावे पर, Rahul Dravid ने रिएक्शन देते हुए कही बड़ी बात