Kane Williamson: न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने लाहौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। उनकी ओर से केन विलियमसन ने शानदार शतक ठोका। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी लाजवाब इनिंग, त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचने और रचिन रविंद्र की चोट को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दिया। आगे इस आर्टिकल में हम उनके स्टेटमेंट पर चर्चा करने वाले हैं।

Kane Williamson ने मैच के बाद दिया ये स्टेटमेंट

केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 113 गेंदों पर 13 चौके व दो छक्कों की मदद से 133 रन ठोके। बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में उनका ये 13वां शतक है। उनकी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने न केवल यह मैच जीता, बल्कि ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भी अपनी जगह पक्की कर ली।

मैच के बाद अपनी इनिंग को लेकर विलियमसन ने कहा,

"पिच काफी अच्छी थी। वहां जाकर बल्लेबाजी करना काफी शानदार था। डेवन कॉनवे के साथ लाजवाब साझेदारी हुई। उनसे बेहद अच्छी शुरुआत दी थी। हमारी पार्टनरशिप टीम को लक्ष्य के और करीब लेकर गई। साउथ अफ्रीका ने कुछ विकेट चटकाकर मैच में वापसी की थी, मगर आखिर में हम जीत हासिल करने में सफल रहे।"

ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने पर कही ये बात,

"ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचकर काफी खुशी हो रही है। एक टीम के रूप में हमने बहुत अच्छा खेला है। इस मैच में हमने बेहतर बॉलिंग की। बैटिंग में अच्छी पार्टनरशिप ने विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बनाया और हमें मोमेंटम मिला।"

रचिन रविंद्र की इंजरी के मामले में दिया ये अपडेट,

"मुझे ज्यादा पता नहीं है पर वह बेहतर रिकवर कर रहे हैं। सूजन कम हो रहा है। वह फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें अभी इंतजार करने की जरूरत है।"

Read More Here:

Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 550 विकेट!

IND vs ENG 2nd ODI Weather: बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे, मौसम को लेकर आ गया अपडेट

PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जड़ दिए 330 रन!

Karun Nair का शानदार प्रदर्शन जारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक!