Shubman Gill: टीम इंडिया के नए नवेले उपकप्तान और ओपनर शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड सीरीज बेहद शानदार गुजरी। तीन मैचों में दो फिफ्टी व एक शतक ठोकने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने पूरी श्रृंखला में सबसे अधिक (259) रन बनाए। तीसरे मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 112 रनों की पारी खेली।
इस इनिंग के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। पोस्ट मैच शो में अपनी इनिंग के साथ-साथ गिल ने विराट कोहली के साथ साझेदारी को लेकर भी विस्तार से बात की। आगे इस आर्टिकल में हम इसकी चर्चा करने वाले हैं।
Shubman Gill ने पोस्ट मैच शो में दिया ये स्टेटमेंट
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में ये साबित कर दिया कि इस फॉर्मैट में उनका कोई सानी नहीं है। साथ ही गिल के फॉर्म ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को भी राहत दी होगी। गौरतलब है कि अब से कुछ ही दिनों बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। अहमदाबाद में शुभमन ने बड़ी पारी खेली और विराट कोहली के साथ साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारत विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। मैच के बाद उन्होंने कहा,
"निश्चित रूप से (यह पूछे जाने पर कि क्या यह इस प्रारूप में उनकी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी है)। मुझे अच्छा लग रहा था। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए वनडे में बेहतर पारियों में से एक थी। शुरुआत में पिच थोड़ी मुश्किल थी इसलिए यह संतोषजनक है। तेज गेंदबाजों के लिए यहां काफी कुछ था। यह सीमिंग विकेट थी, इसलिए (विराट के साथ) बातचीत स्ट्राइक रोटेट करने और पावरप्ले में विकेट न खोने, गति बनाए रखने और पारी को आगे ले जाने की हो रही थी।"
Read More Here:
AUS vs SL ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों के लिए श्रीलंका ने की वनडे टीम की घोषणा