Fakhar Zaman: पाकिस्तान के विस्फोटक ओपनर फखर जमान इन दिनों अपने देश में हो रहे ट्राई सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 69 गेंदों पर 84 रन ठोके। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
बता दें कि त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले वह दुबई में हुए इंटरनेशल लीग टी20 का हिस्सा थे। यहां उनसे स्पोर्ट्स यारी ने बातचीत की, जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी, भारत-पाक टक्कर, रोहित शर्मा व जसप्रीत बुमराह से जुड़े सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं।
Fakhar Zaman ने भारत-पाक मैच समेत कई सवालों का दिया जवाब
फखर जमान से जब आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके इंटेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
"मैं इस लीग में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं लेकिन क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें आप कुछ भी कर लें आप पूरी तरह से खुश नहीं हो सकते। मुझे अपनी फिटनेस और बैटिंग पर पूरा भरोसा है और चैंपियंस ट्रॉफी में मैं इससे बेहतर परफॉर्मेंस दूंगा।"
दुबई के कंडिशन में पेसर व स्पिनर में से किसको खेलना ज्यादा आसान है?
"मेरे खयाल से स्पिन को खेलने में आसानी हो रही है, क्योंकि यहां की पिच तेज गेंदबाजों को काफी सपोर्ट कर रही है। स्पिनरों को उस तरह की मदद नहीं मिल पा रही है, जैसी उन्हें पहले मिला करती थी।"
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की तरफ से कौन सा एक खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर सकता है?
"देखिए इंटरनेशनल लेवेल पर जो भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करता है, वह टॉप क्वालिटी प्लेयर होता है। ऐसे में किसी एक खिलाड़ी को चुनना बहुत मुश्किल होता है। मैच वाले दिन कोई भी खिलाड़ी बेहतर खेल सकता है।"
इंडियन टीम में रोहित शर्मा व विराट कोहली में से किसे अपना बैटिंग पार्टनर चुनेंगे?
"मैं रोहित शर्मा को चुनूंगा क्योंकि वह ओपनिंग करते हैं और वो मेरे लिए काम आसान कर देंगे। विराट कोहली नंबर-3 पर खेलते हैं इसलिए मैंने उन्हें नहीं चुना।"
जसप्रीत बुमराह अगर चोट के चलते नहीं खेलते हैं तो क्या पाकिस्तान के लिए ये राहत की खबर होगी?
"वह बहुत अच्छा बॉलर है और इस समय जबरदस्त फॉर्म में भी है। जाहिर सी बात है कि अगर वो खेलेगा तो अच्छा होगा क्योंकि हम भी चाहते हैं कि अगली टीम का बेस्ट बॉलर हमारे सामने हो। अगर वह नहीं खेलता है तो उसकी कमी काफी महसूस होगी।"
Read More Here:
Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 550 विकेट!
PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जड़ दिए 330 रन!
Karun Nair का शानदार प्रदर्शन जारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक!