इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन का पहला मुकाबला जीतने के बाद से टीम अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ मिली हार सीएसके की लगातार पांचवीं शिकस्त रही। फिलहाल चेन्नई दो अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर है।

सोशल मीडिया पर छाया ‘अनफॉलो’ विवाद

इसी बीच एक दिलचस्प चर्चा ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है। कुछ फैंस का दावा है कि टीम के नियमित कप्तान Ruturaj Gaikwad ने एमएस धोनी को इंस्टाग्राम पर से अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, कुछ अन्य यूज़र्स का कहना है कि गायकवाड़ ने कभी धोनी को फॉलो ही नहीं किया था। ऐसे में यह पूरी स्थिति अभी तक अटकलों पर ही टिकी है, क्योंकि इसका कोई ठोस सबूत नहीं है।

कप्तानी में बदलाव और Ruturaj Gaikwad की चोट

गौरतलब है कि Ruturaj Gaikwad को सीजन की शुरुआत में चेन्नई का कप्तान बनाया गया था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें कोहनी में चोट लग गई, जिसके बाद वह पूरे सीजन से बाहर हो गए। इसके बाद सीएसके ने एक बार फिर एमएस धोनी को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंप दी।

यह पहली बार नहीं है जब चेन्नई ने बीच सीजन में कप्तानी बदली हो। साल 2022 में भी माही ने शुरुआत में कप्तानी रविंद्र जडेजा को दी थी, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें फिर से टीम की कमान संभालनी पड़ी थी। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले धोनी ने Ruturaj Gaikwad को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन अब एक बार फिर वही कहानी दोहराई जाती दिख रही है।

केकेआर ने दी करारी शिकस्त

11 अप्रैल को चेपॉक में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी पूरी तरह लड़खड़ा गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना सकी। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को मात्र 10.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और सीएसके को करारी मात दी।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।