Richa Ghosh: आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच डब्लूपीएल 2025 का पहला मुकाबला धमाकेदार रहा। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने गुजरात द्वारा मिले 200 से अधिक का स्कोर को चेज कर लिया। इसके श्रेय टीम की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष को जाता है। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर 1.3 ओवर पहले ही अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनकी पारी के ऊपर चर्चा करने वाले हैं।
Richa Ghosh की तूफानी पारी ने आरसीबी को दिलाई जीत
गुजरात जायंट्स के खिलाफ डब्लूपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद दूसरी ओपनर डैनी वायट भी 4 के स्कोर पर चलती बनीं। आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 14 रन हो गए थे। हालांकि इसके बाद एलिस पेरी ने 57 और राघवी बिष्ट ने 25 रन ठोककर अपनी टीम को संभाला।
वहीं आखिरी में क्रीज पर उतरी ऋचा घोष ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 27 गेंदों पर 64 रन ठोके। उनकी पारी में 7 चौके व छक्के शामिल रहे। इस पारी की बदौलत आरसीबी ने 18.3 ओवर में ही मैच को जीत लिया। ऋचा को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यहां देखें वीडियो:
𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗼𝗳 𝗕𝗿𝗶𝗹𝗹𝗶𝗮𝗻𝗰𝗲 👌👌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Richa Ghosh does it in style for #RCB 😍
This is also the highest successful run-chase in #TATAWPL history🔥
Scorecard👉 https://t.co/jjI6oXJcBI #GGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/9Ea3gJ6JP1
Read More Here:
PAK vs NZ: पाकिस्तान को फाइनल में हराकर न्यूजीलैंड ने ट्राई-नेशन सीरीज का खिताब किया अपने नाम!