चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होस्टिंग राइट्स पाकिस्तान के पास है, पाकिस्तान काफी सालों के बाद कोई आईसीसी इवेंट का आयोजन करने जा रहा है लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर अभी भी काफी दुविधा और विवाद देखने को मिल रहे है। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाना जाती है और इसी कारण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग की जा रही है। हालाँकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले का साफ़ तरीके से विरोध किया है जहाँ उनका मानना है कि भारत को पाकिस्तान आना चाहिए और वें हाइब्रिड मॉडल में मुकाबले नहीं खेलेंगे। वहीं अगर उनसे होस्टिंग राईट छिनी जाती है तो इसके बाद बड़े फैसले उठाएंगे।
रिचर्ड केटलबोरो ने सुरक्षा को लेकर दी टिप्पणी
इस मामले के बाद सभी फैंस और क्रिकेट से जुड़े हुए लोग इस चीज को लेकर अपना मत शेयर कर रहे है। कुछ लोगो का मानना है कि पाकिस्तान काफी सुरक्षित जगह है और भारत को पाकिस्तान के दौरे पर जाना चाहिए। इसी बीच एक जाने माने अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने एक वीडियो शेयर की है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में एक बोम ब्लास्ट को शेयर किया है और उस विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने भारत का समर्थन किया है और बताया कि भारतीय टीम इन्ही कारणों से सुरक्षा को लेकर परेशान है। उन्होंने अपने बयान में बोला कि “ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सुरक्षा चिंता जायज लगती है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से अच्छे संबंध नहीं हैं।”
भारत और पाकिस्तान हो सकती है एक ग्रुप में!
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब ग्रुप बनाए जा रहे थे तो हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी टूर्नामेंट का मुकाबला काफी अहम है और दुनिया में हर कोने इस मुकाबले को सभी लोग देखना चाहते है।
READ MORE HERE :
IND vs SA 3rd T20 Match: तीसरे मैच में सूर्या करेंगे टीम में बदलाव, ये रही प्लेइंग 11 की सूची
IND vs SA 3rd T20 Match: क्या तीसरे मुकाबले में बारिश डालेगी खलल? जानिए तीसरे मैच की वेदर रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 Match: कब और कहाँ देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच? ये रही पूरी जानकारी!
‘आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?’ Suryakumar Yadav ने फैन के सवाल का दिया ये जवाब, देखें वीडियो