Ricky Ponting: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच गई है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है और इस टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो सकते हैं।
पहले टेस्ट मैच में अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं, तो उनके स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मेन इन ब्लू की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। बुमराह मौजूदा समय में भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है।
जसप्रीत बुमराह को लेकर Ricky Ponting की प्रतिक्रिया आई सामने
बता दें कि जब भी किसी भी टीम की कप्तानी एक तेज गेंदबाज को देने को आती है, तो उसको लेकर ऐसा कहा जाता है कि वो शायद सभी मैच नहीं खेल सकता है। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस बात को गलत साबित किया है और उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी की भूमिका अच्छे से निभाई है। ऐसे में अब पोंटिंग ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ICC के एक शो पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि "बुमराह के लिए कप्तानी करना शायद मुष्किल काम हो सकता है। ठीक ऐसा ही सवाल कमिंस के लिए भी रहा था, जब ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान बने थे। वे कितनी गेंदबाजी करेंगे? कब और किस परिस्थिति में बॉलिंग करेंगे? ऐसे तमाम सवाल थे, जो उस वक्त चल रहे थे।
हालाँकि, बुमराह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें इस बात अच्छे से समझ होगी कि किस मौके पर उन्हें गेंदबाजी करने की जरुरत है। मुझे यह लगता है कि आपके लिए सबसे महत्तवपूर्ण यह है कि आपके पास जो अनुभव है, उसका इस्तेमाल किस तरह से करते हैं। बतौर कप्तान आपको सही समय पर फैसले लेने होते हैं और कई बार इसमें आपसे गलती भी हो सकती है। हालाँकि, मुझे लगता है कि बुमराह एक अच्छे विकल्प साबित होंगे।"
READ MORE HERE:
'भारत के लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है...' क्या Mohammad Hafeez ने इस बयान से PCB की खोली सारी पोल
'भारत के लिए वापसी करना...' Kl Rahul ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को छोड़ने की बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट