बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए Ricky Ponting ने की भविष्यवाणी, विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन

Ricky Ponting: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने अपनी भविष्यवाणी में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बताया है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Virat Kohli Ricky Ponting

Ricky Ponting

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने अपनी भविष्यवाणी में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बताया है। पॉन्टिंग ने कहा कि भारत एक टेस्ट जीत सकता है, लेकिन सीरीज 3-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहेगी। 

पॉन्टिंग ने भारतीय टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली के बजाय ऋषभ पंत पर भरोसा जताया। उन्होंने आईसीसी से बातचीत में कहा कि मोहम्मद शमी की चोट से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान होगा, और शमी के बिना भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को आउट करना मुश्किल होगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, तब गेंद की चमक खत्म हो चुकी होगी और पिच पर सख्ती कम हो जाएगी। पंत की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पॉन्टिंग ने उन्हें भारत का प्रमुख रन-स्कोरर माना है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि जोश हेजलवुड इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं और वे कमिंस और स्टार्क से ज्यादा प्रभावी साबित होंगे।

ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में पंत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने वहां 7 टेस्ट मैचों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। पिछले दौरे में पंत ने गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, जिससे भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमाया था। यही कारण है कि पंत ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं। समय बताएगा कि पॉन्टिंग की ये भविष्यवाणियाँ कितनी सटीक होती हैं। 


READ MORE HERE :

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां

Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?

Latest Stories