Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 को ध्यान में रखकर पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर के कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले साल अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले ये धुरंधर अब पंजाब की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बीते रोज पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए अपने तमाम फैंस को इसकी जानकारी दी। इस मौके पर टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने श्रेयस के नाम एक खास संदेश भेजा है।
Shreyas Iyer बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पंजाब किंग्स के 17वें कप्तान चुने गए हैं। इसपर 30 वर्षीय खिलाड़ी ने एक वीडियो जारी अपना आभार प्रकट किया। श्रेयस ने कहा,
"मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि इस टीम ने मुझपर भरोसा दिखाया है। मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ दुबारा काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इसमें युवा खिलाड़ियों के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि जो भरोसी मेरी टीम ने मुझपे दिखाया है, उसके बदले मैं और मेरी टीम मिलकर इसे पहला खिताब जिता सकेंगे।"
श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाए जाने को लेकर कोच रिकी पोंटिंग ने कहा,
"श्रेयस को खेल की बहुत अच्छी समझ है। कप्तान के रूप में उनकी क्षमताएं टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के काबिल बनाएंगी। मैंने जब आखिरी बार आईपीएल में उनके साथ काम किया था, तब मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा था। ऐसे में उनके साथ दुबारा काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।"
यहां देखें ट्वीट:
𝘞𝘪𝘵𝘩 𝘨𝘳𝘦𝘢𝘵 𝘱𝘰𝘸𝘦𝘳 𝘤𝘰𝘮𝘦𝘴 𝘨𝘳𝘦𝘢𝘵 𝘳𝘦𝘴𝘱𝘰𝘯𝘴𝘪𝘣𝘪𝘭𝘪𝘵𝘺! 💫#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/jCYtx4bbVH
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬 𝐈𝐲𝐞𝐫 ➡️ 𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐡𝐨𝐬𝐞𝐧 𝐨𝐧𝐞! ©️♥️#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/EFxxWYc44b
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 𝐒𝐡𝐫𝐞 🤝 𝐂𝐨𝐚𝐜𝐡 𝐏𝐮𝐧𝐭𝐞𝐫 ➡️ A combination that works wonder! ❤️#CaptainShreyas #RickyPonting #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/8vO5FMf1pq
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 13, 2025
Sadde CEO with the Man of the Moment! 🤩#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/XaGdkH09DY
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
Read More Here:
Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज