इस बार के आईपीएल 2023 (IPL 2023) का सबसे बड़ा पल तो आपको याद ही होगा, जब रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यश दयाल (Yash Dayal) के एक ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम केकेआर (KKR) को लगभग असंभव सी नजर आ रही जीत दिला दी। अब दोनों की भिड़ंत (Yash Dayal rinku singh) एक बार फिर देखने को मिलेगी।
ये टक्कर होगी कल से शुरु हो रही पहली यूपी टी20 क्रिकेट लीग (UP Cricket League) में। इस बार फर्क सिर्फ इतना होगा कि नितीश राणा (Nitish Rana) रिंकू के साथी नहीं विरोधी होंगे। लंबे समय से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस बार नितीश के साथी होंगे।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
कल से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
2⃣4⃣ hours from now, we let the fireworks begin💥😍#JioUPT20 is just ☝️day away ✨#UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/q2606cDobG
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 29, 2023
यूपी टी20 लीग की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। ये प्रतियोगिता 30 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी। इसकी शुरुआत सायं 5 बजे एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगी। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिलेब्रिटीज टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, मीत ब्रदर्स आदि अपनी चमक बिखेरते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर किया जाएगा।
यूपी टी20 लीग में टीम इंडिया के लिए खेल चुके भुवनेश्वर कुमार, नितीश राणा, रिंकू सिंह, यश दयाल, शिवम मावी के साथ-साथ युवा मोहसिन खान, प्रियम गर्ग, कार्तिक त्यागी, ध्रुव जुरेल आदि कई खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 के लिए Afghanistan टीम घोषित, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
यूपी टी20 लीग का फॉर्मेट
It's the best against the best 🔥
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 29, 2023
Who will hold his nerve better? 🤔#JioUPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/xIyPWJDS2U
यूपी लीग का पहला मैच 30 अगस्त को कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपरकिंग्स की टीमों के बीच होगा। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें हैं कानपुर सुपर स्टार, लखनऊ फाल्कंस, गोरखपुर लायंस, काशी रुद्रांश, मेरठ मेवरिक्स, नोएडा सुपर किंग्स।
सभी टीम को शुरुआती राउंड में 2-2 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलने हैं। इसके बाद जो भी टॉप 4 टीमें होंगी, उनके बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले कानपुर के प्रसिद्ध ग्रीनपार्क स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Virendra Sehwag ने बताया विश्व कप में, कोहली नहीं इनके होंगे ज्यादा रन
लीग के मैचों का पूरा शेड्यूल
We are delighted to introduce the official Radio Partner of #JioUPT20, @FeverFMOfficial 📻#AbMachegaBawaal with #FeverFM 🤝 😎#UPCA pic.twitter.com/I07XW4JjOh
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 29, 2023
कानपुर सुपर स्टार बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 30 अगस्त (7:30)
गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कंस – 31 अगस्त (3:30)
काशी रुद्रांश बनाम मेरठ मेवरिक्स – 31 अगस्त (7:30)
मेरठ मेवरिक्स बनाम कानपुर सुपर स्टार – 1 सितंबर (3:30)
गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 1 सितंबर (7:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 2 सितंबर (3:30)
कानपुर सुपर स्टार बनाम काशी रुद्रांश – 2 सितंबर (7:30)
मेरठ मेवरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस – 3 सितंबर (3:30)
कानपुर सुपर स्टार बनाम लखनऊ फाल्कंस – 3 सितंबर (7:30)
गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपर स्टार – 4 सितंबर (3:30)
काशी रुद्रांश बनाम लखनऊ फाल्कंस – 4 सितंबर (7:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम मेरठ मेवरिक्स – 5 सितंबर (3:30)
काशी रुद्रांश बनाम गोरखपुर लायंस – 5 सितंबर (7:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम काशी रुद्रांश – 6 सितंबर (3:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम मेरठ मेवरिक्स – 6 सितंबर (7:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम कानपुर सुपर स्टार– 7 सितंबर(3:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम गोरखपुर लायंस – 7 सितंबर (7:30)
कानपुर सुपर स्टार बनाम मेरठ मेवरिक्स – 8 सितंबर (3:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम गोरखपुर लायंस – 8 सितंबर (7:30)
मेरठ बनाम काशी रुद्रांश – 9 सितंबर (3:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम कानपुर सुपर स्टार – 9 सितंबर (7:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम लखनऊ फाल्कंस– 10 सितंबर (3:30)
गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मेवरिक्स – 10 सितंबर (7:30)
काशी रुद्रांश बनाम कानपुर सुपर स्टार - 11 सितंबर(3:30)
मेरठ मेवरिक्स बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 11 सितंबर (7:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम काशी रुद्रांश – 12 सितंबर (3:30)
कानपुर सुपर स्टार बनाम गोरखपुर लायंस – 12 सितंबर (7:30)
गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांश – 13 सितंबर (3:30)
मेरठ मेवरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कंस – 13 सितंबर (7:30)
काशी रुद्रांश बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 14 सितंबर (3:30)
सेमी-फाइनल 1 – 15 सितंबर (3:30 pm)
सेमी-फाइनल 2 – 15 सितंबर (7:30 pm)
फाइनल – 16 सितंबर (7:30 pm)
ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव