Rinku Singh Dhruv Jurel Mathura Vrindavan: हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हीं के घर में जाकर 5 मैचों की T20 सीरीज में 4-1 से शानदार जीत हासिल की थी। उस टीम के सदस्य रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारत आने के बाद तुरंत बाद ही धार्मिक बन चुके हैं। अपनी आस्था को प्रकाशित करते हुए दोनों क्रिकेटर हाल ही में भगवान कृष्ण की नगरी, मथुरा तथा वृंदावन पहुंचे।
Rinku Singh Dhruv Jurel visit Mathura and Vrindavan
आपको बताते चलें कि देशभर में आध्यात्मिक पर्यटन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कटरा से लेकर तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश तक, श्रद्धालु भारत के अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक शहरों की यात्रा कर रहे हैं और बेहतरीन अनुभवों का अनुभव करते हुए सबसे खूबसूरत समय बिता रहे हैं। इस बार देश भर के लोगों के पसंदीदा क्रिकेटर भी भक्ति यात्रा पर गए। मथुरा भारत के सबसे प्रतिष्ठित समर्पित शहरों में से एक है और हाल ही में क्रिकेटर रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को वहां देखा गया।
वे दिन गए जब मंदिरों और पवित्र शहरों की यात्रा केवल बुजुर्गों के लिए होती थी। पिछले कुछ सालों में, भक्ति यात्राओं की अवधारणा बेहद ही विकसित हुई है और यात्रा के शौकीनों के बीच इसने काफी ध्यान आकर्षित किया है। इसके पीछे एक बड़ा कारण निश्चित रूप से मशहूर हस्तियों का मंदिरों में जाकर आशीर्वाद लेना है। कई मशहूर हस्तियों से प्रभावित होकर, युवा भी ऐसी ही छुट्टियों की योजना बना रहे हैं। क्रिकेटरों में भी इस बात की होड़ लगी हुई होती है कि वे मंदिर में जाएं तथा वहाँ के अद्भुत अनुभव को साझा करें।
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कमाल का प्रदर्शन किया था। सीरीज के तुरंत बाद भारत लौटे यह दोनों खिलाड़ी हाल ही में अपने दोस्तों के साथ मथुरा तथा वृंदावन गए हैं। इसकी जानकारी क्रिकेटर रिंकू सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है। रिंकू ने फोटो में अपनी तस्वीरों को साझा किया और लिखा, “जय श्री राधे”
READ MORE HERE :
Mohammed Shami का अपनी ‘बेबो’ के झलका प्यार, पत्नी से तलाक के इतने सालों बाद आई याद!
Mohammed Shami की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से लाइव एक्शन में दिखेंगे तेज गेंदबाज!
बीसीसीआई ने Gautam Gambhir सुझाव वाले स्टाफ मेम्बर के 5 नामों को किया रिजेक्ट!
Ravindra Jadeja ने इस अंदाज में दी अपनी माँ को दी श्रद्धांजलि, देखें अद्भुत पेंटिंग स्केच!