रिंकू सिंह (Rinku Singh) की कप्तानी में मेरठ मेवरिक्स ने यूपी T20 लीग के पहले मैच में काशी रुद्रास का सामना किया। इस मैच में मेरठ मेवरिक्स ने पहले गेंदबाजी में धमाल मचाया और फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की। काशी रुद्रास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 100 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। मेरठ की ओर से यश गर्ग सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। रिंकू की टीम मेरठ मेवरिक्स के सामने 101 रन का आसान लक्ष्य था और उन्हें पिछले सीजन के फाइनल में काशी रुद्रास से मिली हार का बदला लेने का मौका भी मिला।
Rinku Singh की टीम कर रही कमाल
रिंकू सिंह की टीम ने इन दोनों ही मौकों को भुनाने में सफलता पाई। रन चेज की शुरुआत मेरठ मेवरिक्स के बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने की, और रिंकू सिंह ने इसे अपने बल्ले से अंजाम तक पहुंचाया। परिणामस्वरूप, मेरठ मेवरिक्स ने 20 ओवर में मिलने वाले 101 रन के लक्ष्य को मात्र 9 ओवर में ही हासिल कर लिया।
रन चेज में मेरठ मेवरिक्स के बल्लेबाजों ने 7 छक्के लगाए, जिसमें से 6 स्वास्तिक चिकारा के बल्ले से और एक निर्णायक छक्का रिंकू सिंह के बल्ले से निकला। स्वास्तिक चिकारा ने काशी रुद्रास के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए मात्र 26 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के शामिल थे।
स्वास्तिक का स्ट्राइक रेट 253.85 रहा, जबकि रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट और भी ज्यादा प्रभावशाली था। उन्होंने 350 की स्ट्राइक रेट से केवल 2 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाए, जिसमें जीत दिलाने वाला छक्का भी शामिल था। यश गर्ग की गेंदबाजी और स्वास्तिक व रिंकू सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते मेरठ मेवरिक्स ने 7 विकेट से मैच जीत लिया और साथ ही काशी रुद्रास से पिछले सीजन के फाइनल की हार का बदला भी ले लिया।
READ MORE HERE :
WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, देखिए सभी टीमों का हाल!
रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर नहीं चाहते Hardik Pandya रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान ?
Manu Bhaker ने बताया अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम! सचिन, धोनी कोहली और रोहित के फैंस का जीता दिल