KKR के रिटेन करने के बाद Rinku Singh ने लिया आलिशान घर, फैंस ने दी बधाई!

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी के 'द गोल्डन एस्टेट' में अपना नया घर खरीदा है। फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

author-image
By Priyanshu Kumar
Rinku Singh

Rinku Singh

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी के 'द गोल्डन एस्टेट' में अपना नया घर खरीदा है। साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ इस नए घर में शिफ्ट हो गए। उनका नया पता अब ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा। यह घर 500 वर्ग गज में फैला हुआ है।

केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह का यह नया निवास बुधवार को गृह प्रवेश के साथ शुरू हुआ, जिसमें ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने उन्हें और उनके परिवार को नए घर की चाबी सौंपी। शाम को पूजा-पाठ और फीता काटकर रिंकू ने अपने परिवार के साथ घर में प्रवेश किया। शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने उन्हें नए घर के लिए शुभकामनाएं दीं। 

साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होंगे रिंकू सिंह

साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से दो दिन पहले रिंकू सिंह अलीगढ़ पहुंचे और सबसे पहले तहसील के निबंधन कार्यालय में जाकर घर की रजिस्ट्री करवाई। इस दौरान एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, सब-रजिस्ट्रार आजाद सिंह और उनके भाई सोनू लेफ्टी, बिट्टू, जीतू, और बहन नेहा सिंह भी उनके साथ थे और उन्हें घर की बधाई दी।

इसके अलावा एसएसपी संजीव सुमन, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, कांग्रेस नेता विवेक बंसल, महुआ खेड़ा क्रिकेट ग्राउंड के मालिक अर्जुन सिंह फकीरा, जादौन बिल्डर्स के निदेशक योगेंद्र सिंह बंटी, भाजपा नेता अजय सिंह, ओजोन के जेएमडी संजीव मदान और समृद्धि ग्रुप के चेयरमैन सुमित सर्राफ समेत जिले के कई प्रमुख अधिकारी, उद्यमी और क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे और रिंकू सिंह को बधाई दी।

KKR ने आईपीएल 2025 से पहले किया रिटेन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जिससे वह टीम के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। 2022 की नीलामी में उन्हें केकेआर ने 55 लाख रुपये में शामिल किया था, और अब उनकी फीस में 24 गुना वृद्धि हुई है।

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 RETENTION LIST ALL TEAMS: जानिए अगले सीजन के लिए सभी टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

#kolkata knight riders #Rinku Singh #T20 Cricket #rinku singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe