आज रिंकू सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। IPL 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो उन्होंने कारनामा किया था, वह सभी क्रिकेट फैंस के दिलों में हमेशा रहेगा। बता दें, रिंकू सिंह ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए अंतिम ओवर में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़कर इतिहास रचा था और टीम को जीत दिलाई थी। उस पारी के बाद से रिंकू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और एक फिनिशर बनकर उभरे। लेकिन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने वाले शख्स को शायद आप नहीं जानते होंगे। तो आइए हम आपको रिंकू सिंह के बचपन के कोच मसूदु जफर अमीनी से मिलवाते हैं और उन्हीं की जुबानी रिंकू की कहानी जानते हैं।
https://youtu.be/cyUL58H8OSY?si=emUyvJYhZvOpJCvl
आपको बता दें, कोच मसूदु जफर अमीनी ने रिंकू सिंह के शुरुआती दिन से लेकर IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट तक के सफर के बारे में ‘स्पोर्ट्स यारी’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने रिंकू सिंह के कई किस्से भी साझा किए हैं। तो आइए ‘स्पोर्ट्स यारी’ के साथी नितिन भारद्वाज के द्वारा ली गई इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।
सबसे पहले मसूदु जफर अमीनी से पूछा गया कि आपको रिंकू सिंह कैसे मिले और आपने उन्हें कैसे तराशा? इसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “ये करीब 13-14 साल पहले की बात है, जब मैं अलीगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोचिंग देता था। उस दौरान रिंकू सिंह एक गैस गोदाम (गोबला गैस सर्विस) में रहता था और हमेशा प्रैक्टिस सेशन देखने के लिए आया करता था। ऐसे में मैने एक बार उससे पूछ लिया कि तुम यहां क्यों आते हो और बैठे रहते हो? तो फिर उसने बोला कि मुझे भी क्रिकेट खेलनी है। तब जाकर मैंने कहा कि ठीक है तुम प्रैक्टिस पर आओ। फिर वह हर दिन प्रैक्टिस करने आने लगा। मैंने भी खूब काम किया उसपर, उसके अंदर मैंने टैलेंट देखा। उसी दौरान अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने एक इंटर स्कूल टूर्नामेंट करवाया था। तो एक स्कूल ने मुझे कुछ खिलाड़ी देने के लिए अप्रोच किया था। उसके बाद मैंने 5-6 बच्चे उन्हें दिए, उन्हीं में से एक रिंकू सिंह था। उस टूर्नामेंट में वो (रिंकू) अलीगढ़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से खेला और तीन मैचों में उसने लगातार नाबाद 50-50 रन बनाए। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में UPCA से एफिलिऐटेड अंपायर्स आए हुए थे, जिन्होंने रिंकू की बहुत तारीफ की और मुझे बोला कि आप इसपर थोड़ा ध्यान दीजिए। ये लड़का एक दिन बहुत बड़ा नाम बनेगा और अलीगढ़ का नाम रौशन करेगा। उसके बाद से ही मैंने उसे और तराशना शुरू किया। फिर जब ये अंडर-16 में था तो मैंने ट्रायल्स के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाएं, लेकिन वह पहला अटेम्प्ट में ट्रायल्स क्लीयर नहीं कर सका। इसके बाद हमने और मेहनत करनी शुरू की और फिर उसने दूसरे अटेम्प्ट में अंडर-16 का ट्रायल्स क्लीयर कर लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश रिंकू का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही गायब हो गया जिसके कारण उसे मौका नहीं दिया गया। इस वजह से वह काफी निराश हो गया। उस समय एक लड़का था, जिसका नाम मोहम्मद जीशान था। जीशान रिंकू से उम्र में बड़ा था और मेरे पास प्रैक्टिस के लिए आया करता था। तो मैंने जीशान को ये सब बातें बताई और कहा कि सेलेक्टर्स से जाकर बात करे और अप्रोच करे। जीशान ने जैसे-तैसे सेलेक्टर्स को मना लिया और फिर रिंकू का ट्रायल लिया गया। रिंकू ने ट्रायल्स में बहुत अच्छी बैंटिंग की, जिससे सेलेक्टर्स खुश हो गए और उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि तुम्हें फॉर्म भरने की कोई जरूरत नहीं है। इस तरह रिंकू का सेलेक्शन हो गया। इसके बाद रिंकू ने यूपी की अंडर-16 की तरफ से खेलते हुए पहले ही मैच में नाबाद 154 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई, तभी से उसका सफर शुरू हो गया।”
इसके बाद जफर अमीनी से रिंकू सिंह के IPL एंट्री को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि पहली बार IPL में रिंकू साल 2017 में पंजाब किंग्स के द्वारा चुने गए, लेकिन उन्हें शुरूआती 2 सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला। क्या उन्होंने IPL में चांस न मिलने को लेकर कभी आपसे बात की थी? इसका जवाब देते हुए अमीनी ने कहा कि, “IPL एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, लेकिन जब वह पंजाब में सेलेक्ट हुआ और उसे वहां चांस नहीं मिला तो मैंने समझाया कि कोई बात नहीं है। तुम मेहनत करते रहो, तुम्हें आगे जरूर चांस मिलेगा। इसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स में रिंकू का सेलेक्शन हो गया। लेकिन वहां भी उसे शुरूआत में कम मौके मिले और उसका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं था। पर IPL 2023 में जो उसने कारनामा किया, उसके दम पर आज वह इंडिया खेल रहा है।”
फिर उनसे रिंकू सिंह के बैकग्राउंड को लेकर सवाल किया गया। अमीनी से पूछा गया कि रिंकू एक बेहद ही सामान्य और छोटे परिवार से आते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी फिर भी आपने उन्हें कोचिंग दी। ऐसे में जब उनका IPL में सेलेक्शन हुआ तो बतौर कोच आपको कितनी खुशी हुई? इसपर उन्होंने कहा कि, “मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि मुझे खुशी थी कि मेरा शिष्य इस मुकाम पर पहुंचा है। सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे अलीगढ़ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में एक खुशी की लहर थी। एक ऐसा लड़का जिसने छोटी-सी जगह से यहां तक का सफर किया है, उसके लिए हम सब काफी गौरवान्वित महूसस कर रहे थे।”
जफर अमीनी से इसके बाद रिंकू सिंह द्वारा IPL 2023 में यश दयाल को लगातार 5 छक्के लगाने और हारी हुई बाजी जीतने को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि अगर रिंकू सिंह ये कारनामा नहीं करते तो क्या वह इस मुकाम पर पहुंचते? इसपर उन्होंने कहा, “जब रिंकू को IPL में चांस नहीं मिलता था तो फिर भी वह खूब मेहनत करता था। हर तरीके से प्रैक्टिस पर वो ध्यान देता था। जब भी वह अलीगढ़ आता था तो मुझसे मिलने जरूर आता था। उसमें लगन थी कि मैं कैसे अच्छा करूं और मुझे ज्यादा से ज्यादा टीम में चांस मिले। उसने बड़े खिलाड़ियों की तरह प्रैक्टिस करना शुरू किया, खूब मेहनत किया और उसकी मेहनत रंग लाई।”
फिर जब उनसे रिंकू सिंह के लंबे-लंबे छक्कों का राज पूछा गया तो अमीनी ने बताया कि, “वह एक नेचुरल टैलेंट हैं। रिंकू का बैट स्विंग काफी अच्छा है, उसकी तकनीक शानदार है। देखिए जिसका बैट स्विंग तेज होगा, वह लंबे-लंबे लगाएगा। आप चाहे क्रिस गेल, पोलार्ड या रसेल किसी को देखिए, इन सब बैट स्विंग तेज था। और दूसरी बात रिंकू ने इसके लिए बहुत प्रैक्टिस की है।”
इसके बाद जफर अमीनी से पूछा गया कि रिंकू सिंह अब लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। लेकिन अच्छे परफॉर्मेंस के बावजूद जब उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन नहीं हुआ तो आपका क्या रिएक्शन था? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “देखिए, ये सेलेक्शन कमिटी का फैसला था लेकिन मेरा मानना है कि उसका सेलेक्शन जरूर होना चाहिए था। सेलेक्शन कमिटी के पास ऑप्शन बहुत कम थे क्योंकि टीम इंडिया को ऑलराउंडर की जरूरत थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू के न सेलेक्ट होने का मुझे बहुत दुख हुआ।”
फिर उनसे सवाल किया गया कि जब रिंकू का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन नहीं हुआ तो क्या आपसे इसे लेकर कोई बात हुई? इसका जवाब देते हुए अमीनी ने कहा कि, “जी, बिल्कुल बात हुई थी। सेलेक्शन न होने की वजह से वो बहुत परेशान था, पर मैनें उसे समझाया कि तुम्हें आगे चांस मिलेगा। बस मेहनत करते रहो और अपने पर भरोसा बनाए रखो।”
इसके बाद अमीनी से ये पूछा गया कि रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के दो लीजेंड रोहित शर्मा और विराट कोहली में किसके ज्यादा करीब हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “वैसे तो रिंकू दोनों के बेहद करीब हैं, लेकिन विराट से ज्यादा करीबी है। कई बार विराट और रिंकू का वीडियो भी वायरल हुआ है। आपने एक वीडियो में देखा होगा कि रिंकू जब विराट से बल्ला मांगते हैं और इस दौरान उनका क्या रिएक्शन होता है। जहां तक मुझे पता है रिंकू रोहित के बजाय विराट के ज्यादा करीब हैं।”
जफर अमीनी से ये भी पूछा गया कि क्या रिंकू शुरूआत से ही मस्तीखोर थे? क्योंकि उन्हें कई मौकों पर सीनीयर खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया है। इसपर उन्होंने कहा कि, “हां, रिंकू शुरूआत से ही ऐसे हैं। वह सबसे गर्मजोशी से मिलते हैं, काफी मजाकिया हैं। ऐसा कोई नहीं है जिससे रिंकू बात नहीं करते, वह सबसे मिलते हैं और सबका सम्मान करते हैं।”
फिर उनसे पूछा गया कि अब रिंकू सिंह स्टार बन चुके हैं। ऐसे में क्या उनके बर्ताव या रवैये में आपके प्रति कोई बदलाव आया है? इसका जवाब देते हुए अमीनी ने कहा, “रिंकू आज भी वैसा ही है, जैसा स्टार बनने से पहले था, उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। वह आज भी अपने पुराने दोस्तों से मिलता है और मुझे नहीं लगता है कि उसमें आगे भी कोई बदलाव आएगा।”
इसके बाद जफर अमीनी से पूछा गया कि क्या आपने कभी रिंकू सिंह को बॉलिंग की भी ट्रेनिंग दी थी? क्योंकि हमने श्रीलंका के खिलाफ ऑलरराउंडर रिंकू देखा। उन्होंने वहां मैच जिताऊ गेंदबाजी की। इसपर उन्होंने कहा कि, “रिंकू शुरूआत से ही गेंदबाजी करते आए हैं। वह एक पार्ट टाइम बॉलर है, वह नेट में भी काफी गेंदबाजी करता था। इसके अलावा रिंकू लोकल टूर्नामेंट में भी रेगुलर गेंदबाजी करता था।”
जफर अमीनी से रिंकू सिंह और KKR के मालिक शाहरुख खान के बीच कैसा रिश्ता है, इसे लेकर भी सवाल किया गया। इसपर उन्होंने कहा, “दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है, क्योंकि पिछले 5 IPL से रिंकू KKR की तरफ से खेल रहे हैं। कुछ मैचों में रिंकू की परफॉर्मेंस भी डाउन हुई थी, इसके बावजूद KKR ने उन्हें टीम से नहीं निकाला और उन्हें अपने साथ बनाए रखा। ये शाहरुख खान की बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने रिंकू को अपने साथ जोड़े रखा और फिर उसने रिजल्ट दिया। IPL 2024 का खिताब KKR ने जीता था, इसमें रिंकू का काफी अहम योगदान था। तो हम कह सकते हैं कि दोनों में अच्छी बॉन्डिंग है।”
फिर उनसे सवाल किया गया कि क्या टी20 और वनडे में डेब्यू के बाद अब रिंकू को टेस्ट टीम में जगह मिलेगी? इसका जवाब देते हुए अमीनी ने कहा कि, “टेस्ट में भी बिल्कुल रिंकू को जगह मिलेगी। रेड बॉल और वाइट बॉल क्रिकेट में काफी अंतर होता है, लेकिन मेरा मानना है कि वह टेस्ट में भी कमाल करेंगे। रिंकू में वो काबिलियत है, बस थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा करेंगे तो उन्हें जरूर चांस मिलेगा।”
उनसे ये भी पूछा गया कि रिंकू और टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के बीच आपसी रिश्ते कैसे हैं? क्योंकि दोनों IPL में KKR की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसपर अमीनी ने कहा कि, “देखिए, गौतम गंभीर पहले KKR के कोच थे लेकिन अब वह टीम इंडिया के कोच हैं। दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है। गंभीर सिचुऐशन के हिसाब से रिंकू का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि रिंकू में क्या काबिलियत है। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।”
इसके बाद जफर अमीनी से रिंकू सिंह के IPL फीस को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि KKR रिंकू को मात्र 55 लाख रुपए देती है। लेकिन आपको नहीं लगता है कि उनकी फीस करोड़ों में होनी चाहिए? इसपर उन्होंने कहा कि, “बिल्कुल, उनकी काबिलियत के हिसाब से ये रकम ज्यादा होनी चाहिए। क्योंकि अब वह नेशनल टीम के लिए खेलते हैं। लेकिन उन्होंने कहा है कि वह इतने पैसे में ही संतुष्ट हैं। लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें 10 से 15 करोड़ रुपए मिलने चाहिए।”
फिर उनसे पूछा गया कि क्या रिंकू सिंह महेंद्र सिंह धोनी की तरह बड़े फिनिशर बन सकते हैं? इसका जवाब देते हुए अमीनी ने कहा कि, “जी बिल्कुल बन सकते हैं। अभी तक के रिंकू के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो हम ये कह सकते हैं। रिंकू ने धोनी की तरह कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है और एक फिनिशर की भूमिका निभाई है।”
आखिर में जफर अमीनी से पूछा गया कि क्या भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए? इसपर उन्होंने कहा कि, “जरूर जाना चाहिए। देखिए खेल में कोई पॉलिटिकल मुद्दा नहीं होना चाहिए। इसे खेल की भावना से देखना चाहिए। अगर भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाता है तो ये खेल की स्पिरिट के लिए अच्छा है। भारत वहां जाए और दमदार प्रदर्शन करें। रिंकू सिंह भी इस टूर्नामेंट में खेले तो और भी मजा आ जाएगा।”
READ MORE HERE :
बॉर्डर पर गंवा दिए थे पैर, पैरालंपिक खेलों में Hokato Hotozhe Sema ने पदक जीतकर देश की बढ़ाई शान
Duleep Trophy: अगरकर और गंभीर को मिले खास विकल्प, गिल बाहर और अय्यर की वापसी
Sunil Taneja EXCLUSIVE Interview: सुनील तनेजा ने किए भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई बड़े खुलासे