'Rinku के सिर से इंडियन कैप दूर नहीं...', भज्जी बोले- जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का जादू सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के बीच उन्हीं के नाम की चर्चा सुनने को मिल रही है। क्रिकेट फैंस के अलावा दुनियाभर के दिग्गज भी रिंकू की तारीफ करते नहीं थक रहे।

New Update
Rinku Singh 4

Rinku Singh, image ipl/bcci

25 वर्षीय युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) का जादू सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के बीच उन्हीं के नाम की चर्चा सुनने को मिल रही है। क्रिकेट फैंस के अलावा दुनियाभर के दिग्गज भी रिंकू की तारीफ करते नहीं थक रहे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में उनके द्वारा लगाए गए वो लगातार 5 छक्के अभी तक आईपीएल 2023 की सबसे बड़ी हाईलाइट बने हुए हैं। इसी बीच पूर्व दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी रिंकू को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। 

ये भी पढ़ें- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा World Cup फाइनल!, 65 रनों पर ढेर हो जाएगी टीम इंडिया

image credit ipl/ bcci

होगी टीम इंडिया में एंट्री

हरभजन सिंह का ऐसा कहना है कि वो दिन दूर नहीं जब हम सभी रिंकू सिंह को भारत के लिए खेलता देखेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर भज्जी ने कहा, 

''रिंकू सिंह के सिर से इंडियन कैप अब ज्यादा दूर नहीं है। वह ऐसा प्रेरणादायक क्रिकेटर हैस उसने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। इस कड़ी मेहनत के दम पर ही वह यहां तक पहुंच सका है। खुद पर विश्वास रखने के लिए सारा क्रेडिट उसे मिलना चाहिए। उसका अभी तक का सफर एक सबक है, जो हर बच्चे को उनसे सीखना चाहिए।''

कैफ ने भी की तारीफ 

हरभजन सिंह के अलावा इसी शो पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी रिंकू सिंह की तारीफों के पुल बांधे। कैफ ने कहा, 

''रिंकू सिंह में हमेशा से वह मैच्योरिटी थी, उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है और वह स्ट्राइक रोटेट करना जानता है। उसको पता है कि अच्छी फॉर्म में किस तरह की पारियां खेलनी हैं और साथ ही पता है कि उसे कब गीयर बदलना है। वह बड़े शॉट्स लगाने में माहिर है।''

Rinku Singh 3

कैसा रहा प्रदर्शन 

आईपीएल 2023 के 11 मैचों में बाएं हाथ के रिंकू सिंह अब तक 56.17 की शानदार औसत से कुल 337 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.62 का देखने को मिला। रिंकू अब तक 21 छक्के लगा चुके हैं।

 

Latest Stories