Rishabh Pant ने दिखाया अपना गुस्सा, गलत खबर फैलाने वाले पर भड़के क्रिकेटर, देखें प्रतिक्रिया

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने गलत खबर फैलाने वाले लोगों की कर दी बोलती बंद, इस तरीके से किया फर्जी खबर को बेनकाब। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Rishabh Pant

Rishabh Pant

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम अभी कापुर में मौजूद है जहां टीम को 27 सितंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी अभी कानपुर टेस्ट के लिए तैयारी कर रहे है। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ झूट फ़ैलाने वाले लोगो को खड़ी-खोटी सुनाई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये खबर फैलाई जा रही थी कि ऋषभ पंत के मेनेजर ने आरसीबी की टीम से बातचीत की थी और ऋषभ पंत आरसीबी की टीम में जाना चाहते है। हालांकि ऋषभ पंत ने इस खबर को पुरे तरीके से बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर रहा है।

Rishabh Pant को आया गुस्सा

ऋषभ पंत ने इस खबर से जुडी हुई एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा “‘झूठी खबर, आप लोग क्यों सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी खबरें फैलाते हैं। ये बिल्कुल गलत है, थोड़ी समझदारी दिखाइए। बेवजह झूठा माहौल ना बनाएं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और ना ही आखिरी बार होगा लेकिन लिखने से पहले अपने कथित सूत्रों को जांच लें। हर दिन से बद से बदतर होता जा रहा है. ये उन सभी लोगों के लिए है जो इस तरह की गलत खबरें फैलाते हैं।

Rishabh Pant: आखिरकार क्या है पूरा मामला?

ऋषभ पंत के खिलाफ इस खबर में दावा किया गया था कि न सिर्फ ऋषभ पंत आरसीबी का हिस्सा बनना चाहते थे बल्कि उन्होंने कप्तानी की भी माँग की थी जिसको आरसीबी की टीम ने ठुकरा दिया था। इस ट्वीट में ये भी दावा किया गया था कि विराट कोहली नहीं चाहते कि वें आरसीबी का हिस्सा हो क्योंकि वें टीम में काफी राजनीती करती है।

Rishabh Pant ने किया है कमाल का कमबैक:

बांग्लादेश के खिलाफ चेपौक में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत ने कमाल की वापसी की है। उन्होंने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 2 सालो के इंतज़ार के बाद टेस्ट में शतक जड़ा है। वें अभी कमाल के फॉर्म में है जहां दुसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीद है।

 

READ MORE HERE: 

ENG vs AUS: वनडे क्रिकेट इतिहास में अपने पहले शतक के साथ Harry Brook ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की विनिंग स्ट्रीक

आज ही के दिन भारत ने जीता था पहला T20 World Cup, फैंस को याद है उस मैच की हर एक बॉल

USA vs UAE: सौरव नेत्रवलकर बने युएसए के हीरो, युएई को दी करारी शिकस्त

'वह तो कोहिनूर है' Ravi Ashwin ने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, बताया बहुत गहरा राज!

#rishabh pant #BCCI #team india
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe