IPL 2024 का 40वा मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया था, जहा दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 4 रन से जीत दर्ज की l
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant ने कल एक शानदार पारी खेली जहा उन्होंने 43 गेंदों में 88 रन बनाए l पंत ने गुजरात के गेंदबाज़ मोहित शर्मा के ओवर में जम के रन बटोरे और साथ ही एक इतिहास भी रच दिया और विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया l
Virat Kohli ने 2013 में उमेश यादव के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाके रिकॉर्ड अपने नाम किया था l विराट ने 17 गेंदों में 52 रन बनाये थे l उसके बाद कई सारे बल्लेबाज़ों ने ये रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की पर वो ये करने में असफ़ल रहे l
11 साल बाद ऋषभ पंत ने फिरसे इतिहास रच दिया है और कोहली का रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिया है l पंत ने मोहित शर्मा के सामने 18 गेंदों में 62 रन बनाये जो आईपीएल में अब तक का एक गेंदबाज़ के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है l
इसी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हाशिम अमला का नाम आता है जहा उन्होंने 2017 में लसिथ मलिंगा के सामने 16 गेंदों में 51 रन बनाए थे और आखिर में केएल राहुल और कैरोन पोलार्ड का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है l
ये ही नहीं, ऋषभ पंत ने एक गेंदबाज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है l पंत ने मोहित शर्मा को कुल 7 छक्के मारे l इससे पहले ये रिकॉर्ड रसल्ल के नाम था जहा उन्होंने शमी को 2017 में 6 छक्के मारे थे l
अब जब इतने रिकार्ड्स की बात हो रही है तो एक रिकॉर्ड मोहित शर्मा ने भी बनाया है जहा उन्होंने अपने 4 ओवर में सबसे ज्यादा रन खाये है l मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 73 रन खाये है l इससे पहले ये रिकॉर्ड बेसिल थम्पी के पास था, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 70 रन खाये थे l
Read more here :
ROHIT SHARMA को TRENT BOULT ने IPL 2024 में मज़ाक़ बना के रख दिया।
BCCI देगा PLAYERS को करोड़ो की कमाई- यह है नया PLAN! RANJI TROPHY