Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, अब उनकी कप्तानी खतरे में है और मीडिया में ऐसा दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी के पद से हटा सकती है। दरअसल, इस साल मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है और कई बड़े स्टार खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे। ऐसे में दिल्ली दूसरे विकल्प की तलाश में है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पंत को दिल्ली रिलीज कर सकती है। यही नहीं उन्हें फ्रेंचाइजी एक खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करना चाहती है। जबकि ऋषभ कप्तानी की भूमिका भी चाहते हैं। ऐसे में पंत को रिलीज किया जा सकता है।
दिल्ली में है Rishabh Pant के रहने की सबसे अधिक संभावना
मौजूदा समय में यह दावा किया जा रहा है कि पंत को दिल्ली रिलीज कर सकती है। टीम के ओनर उन्हें कप्तानी की भूमिका नहीं देना चाहते हैं। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि दिल्ली अब तक ऋषभ की कप्तानी में एक भी बार फाइनल तक नहीं पहुंची है। तो वहीं दूसरी तरफ खबरों के मुताबिक दिल्ली के हेड ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ऋषभ पंत को कप्तान बने रहने के पक्ष में हैं।
पंत एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं इसमें कोई शक नहीं है और अगर दिल्ली की टीम उन्हें रिलीज करती है तो उनके लिए यह बड़ा नुकसान होगा। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वो दिल्ली के साथ ही बने रहेंगे और टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।
पंजाब या फिर बेंगलुरु में भी हो सकते हैं ऋषभ पंत शामिल
अगर दिल्ली ऋषभ को रिटेन नहीं करती है तो वो नीलामी का हिस्सा होंगे और ऐसे में दो टीम में उन्हें अपने खेमे में शामिल करने की पूरा कोशिश करेंगी। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) का नाम शामिल है। इन दोनों ही टीमों को कप्तान की जरूरत है और ऐसे में पंत बेंगलुरु या फिर पंजाब में जा सकते हैं और वहां की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड की एतेहासिक जीत के टॉप 5 हीरो!
IND vs NZ 2nd Test: भारत की इस शर्मनाक हार के ये खिलाड़ी हैं गुनहगार, देखें लिस्ट!