Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिए हैं। हालाँकि, इस दौरान कुछ फ्रैंचाइजी ने चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है और उन्होंने अपने कप्तान ऋषभ पंत को भी रिलीज कर दिया है।
पंत को रिटेन न किये जाने के पीछे अब भारत के दिग्गज खिलाड़ी इस पर अपनी राय दे रहे हैं। सभी का यही मानना है कि फ्रैंचाइजी ने ये बहुत ही हैरान करने वाला फैसला किया है। अब इसी कड़ी में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी शामिल हो गए हैं और उनका मानना है कि पंत और दिल्ली के बीच पैसों के लेकर बात नहीं बन पाई होगी। ऐसे में अब पंत ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Rishabh Pant ने पहली बार दिया बयान
दरअसल, पंत को रिलीज करने का फैसला किसी भी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशंसक को समझ नहीं आया। ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर पंत ने दिल्ली को छोड़ने का फैसला क्यों किया। अब इसको लेकर सुनील गावस्कर ने अपने राय दी है और बड़ा बयान दिया है।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि "नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह से अलग है और इसी वजह से हम ये नहीं कह सकते हैं कि क्या होने वाला है। हालाँकि, दिल्ली की टीम ऋषभ पंत को अपने साथ जरुर जोड़ना चाहेगी क्योंकि उन्हें एक कप्तान की भी जरुरत है। कभी-कभी खिलाड़ी और फ्रैंचाइजी के बीच फीस को लेकर बात नहीं बन पाती है और इस वजह प्लेयर्स ऑक्शन में जाने का फैसला करते हैं।"
My retention wasn’t about the money for sure that I can say 🤍
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 19, 2024
स्टार स्पोर्ट्स ने गावस्कर के इस बयान का वीडिओ अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया और इसके बाद ही इस वीडियो पर पंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पंत ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी को जवाब देते हुए लिखा कि " मैं ये कह सकता हूँ कि मेरा रिटेंशन निश्चित रूप से पैसों को लेकर नहीं था।" ये पहला मौका है जब पंत ने इस तरह से रिलीज होने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच