Rishabh Pant Flopped In IPL 2025 LSG vs GT: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का फ्लॉप शो जारी है। टूर्नामेंट का 26वां लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत 18 गेंदों में 4 चौकों की मदद से सिर्फ 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यह अब तक पंत का सीजन में सबसे बड़ा स्कोर रहा।

लगातार छठे मैच में फ्लॉप हुए Rishabh Pant

लखनऊ ने गुजरात के खिलाफ सीजन का छठा लीग मैच खेला। मुकाबले में Rishabh Pant पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। इससे पहले खेले गए पिछले पांच मैचों की 4 पारियों में बैटिंग करते भी हुए पंत का बल्ला खामोश रहा था। अब 6 मैचों की 5 पारियों में पंत ने सिर्फ 40 रन बनाए हैं।

क्या संजीव गोयनका लगाएंगे क्लास?

लगातार फ्लॉप हो रहे पंत को लेकर एक सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका कप्तान पंत की क्लास लगाएंगे या नहीं। बताते चलें कि 2024 के आईपीएल में संजीव गोयनका लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात के खिलाफ मैच के बाद संजीव गोयनका का रवैया कैसा रहता है।

27 करोड़ हुए बर्बाद?

बता दें कि लखनऊ ने पंत को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसके बाद वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। शुरुआती 6 मैचों में पंत का प्रदर्शन देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि लखनऊ के 27 करोड़ रुपये बर्बाद हो गए हैं।

लखनऊ ने जीता मैच

गौरतलब है कि गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत भले ही फ्लॉप दिखाई दिए, लेकिन टीम ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की। यह लखनऊ की सीजन में चौथी जीत रही।


Read more:

रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो रहा इन 3 युवा खिलाड़ियों का करियर, MI की प्लेइंग 11 में नहीं मिल रहा मौका

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।