भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले से पहले अस्वस्थ हो गए हैं। उन्हें तेज बुखार हो गया है, जिसकी वजह से वह शनिवार को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो सके। इस बात की पुष्टि टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की और बताया कि पंत की गैरमौजूदगी से टीम को थोड़ी चिंता है।

बांग्लादेश के खिलाफ किया था मुकाबला मिस

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेले थे पंत चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था। अब पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मुकाबले से पहले यह चर्चा जोरों पर है कि क्या पंत को टीम में जगह मिलेगी। हालांकि, पिछले मैच में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए थे और शुभमन गिल के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी की थी। इस मैच में गिल ने बेहतरीन शतक लगाया था और भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

शुभमन गिल ने क्या कहा?

गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "ऋषभ पंत को तेज बुखार है, जिस वजह से वह आज ट्रेनिंग सत्र में शामिल नहीं हो सके। मैंने उन खिलाड़ियों से भी बात की है, जो पूरी तरह फिट महसूस नहीं कर रहे हैं और नियमित रूप से नहीं खेल रहे हैं।"

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं गिल शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, जहां उन्होंने तीन मैचों में कुल 93 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने जबरदस्त वापसी की। गिल ने पिछली चार वनडे पारियों में लगातार 50+ स्कोर बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं।

गिल ने बताया कि उन्होंने अपनी तकनीक से ज्यादा मानसिक पहलू पर काम किया, जिससे उनके प्रदर्शन में निखार आया। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में मुझे नहीं लगा कि मेरे खेल में कोई तकनीकी कमी थी, जिसके कारण मैं रन नहीं बना पा रहा था। हालांकि, मानसिकता ने बड़ी भूमिका निभाई। जब हम रन बनाने के लिए संघर्ष करते हैं तो लगता है कि कोई तकनीकी दिक्कत है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता। मुझे पता था कि सीमित ओवरों की सीरीज है, इसलिए मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा था और वही हुआ।"

Read More Here:

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड

IND vs BAN: बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन, Mohammed Shami और Axar Patel का जादू चला... जानें पहले पावरप्ले का पूरा नजारा

IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, Rishabh Pant प्लेइंग इलेवन से बाहर, KL Rahul को मिला मौका

चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!