Rishabh Pant Mistakes Region Behind Defeat of Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। एक समय दिल्ली की टीम 7 रन पर 3 और फिर 65 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। मैच पूरी तरह LSG की पकड़ में था, लेकिन अंत में बाज़ी पलट गई। दिल्ली ने 3 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया और LSG की कमजोर गेंदबाजी को पूरी तरह उजागर कर दिया।

Rishabh Pant Mistakes Region Behind Defeat of Lucknow Super Giants

LSG ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा करके तैयार किया था, जिसमें पिछले सीजन के स्टार रहे मयंक यादव (Mayank Yadav), आवेश खान (Avesh Khan) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) शामिल थे। लेकिन चोटों के कारण मयंक और आवेश सीजन की शुरुआत से बाहर हो गए, वहीं मोहसिन की जगह टीम ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शामिल किया, जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। पहले मैच में LSG को एक अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान में उतरना पड़ा। शार्दुल ठाकुर और डेब्यूटेंट प्रिंस यादव (Prince Yadav) टीम के एकमात्र तेज गेंदबाज थे।

इसके अलावा, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), एम सिद्दार्थ (M Siddharth) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) के कंधों पर थी। शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) छठे गेंदबाज के रूप में थे। 209 का स्कोर कुछ साल पहले काफी बड़ा माना जाता, लेकिन आज के टी20 युग में, खासकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ, यह स्कोर पूरी तरह सुरक्षित नहीं था। LSG ने जब 14वें ओवर तक 161/2 का स्कोर बना लिया था, तब ऐसा लग रहा था कि टीम 250 के करीब जाएगी, लेकिन बाद में रनगति धीमी हो गई।

शानदार शुरुआत के बाद भी Rishabh Pant की लखनऊ ने मैच कैसे गंवाया?

LSG ने गेंदबाजी में धमाकेदार शुरुआत की। पहले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jack Fraser McGurk) और अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) को आउट कर दिया। दूसरे ओवर में एम सिद्दार्थ ने समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) को चलता किया और दिल्ली की टीम 8/3 के संकट में थी। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी आत्मविश्वास से भरे हुए थे, लेकिन जब उनका स्कोर 50/4 और फिर 65/5 हो गया, तब उनके चेहरे पर चिंता साफ झलकने लगी।

दरअसल इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शून्य पर अपना विकेट गवां बैठे। इस समय तक LSG की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन यहां से दिल्ली के युवा बल्लेबाजों ने मैच का रुख बदल दिया। पहले ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने 22 गेंदों में 34 रन बनाकर पारी को संभाला, लेकिन जब वह आउट हुए, तब भी दिल्ली की जीत की संभावना बहुत कम थी। दिल्ली को 42 गेंदों में 94 रन चाहिए थे और क्रीज पर आए थे डेब्यूटेंट विपराज निगम (Vipraj Nigam) और अशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma)

विपराज और अशुतोष ने Rishabh Pant की बची-कुची उम्मीदें तोड़ी

20 वर्षीय विपराज निगम (Vipraj Nigam) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से LSG के गेंदबाजों की रणनीति की धज्जियां उड़ा दीं। वह लगातार कवर क्षेत्र में चौके-छक्के जड़ रहे थे, लेकिन इसके बावजूद LSG के गेंदबाजों ने लाइन और लेंथ में बदलाव नहीं किया। उनके 15 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी ने मैच को पूरी तरह बदल दिया। वहीं अशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अंत तक टिककर 25 गेंदों में 52 रन बनाए और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। खासकर आखिरी ओवरों में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने LSG को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

LSG की डेथ के ओवरों में खराब गेंदबाजी

LSG ने अपनी खराब गेंदबाजी के कारण यह मैच गंवा दिया। जिसके लिए भी कहीं न कहीं कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ही दोष जाता है। 18वां ओवर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को सौंपा गया, जबकि वह पहले ही महंगे साबित हो चुके थे। हालांकि, उन्होंने पहले ही गेंद पर मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आउट किया, लेकिन इसके बाद अशुतोष ने 17 रन ठोक दिए। 19वां ओवर प्रिंस यादव (Prince Yadav) को दिया गया, जो दवाब में पूरी तरह बिखर गए।

उन्होंने लगातार फुल टॉस गेंदें डालीं, जिन्हें अशुतोष (Ashutosh Sharma) ने आसानी से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। आखिरी ओवर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को दिया गया, जो पूरे मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में थे। इस ओवर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक आसान स्टंपिंग मिस कर दी और LSG को मोहित शर्मा (Mohit Sharma) को स्ट्राइक पर रखने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने एक आसान सिंगल लेने दिया और अशुतोष फिर से स्ट्राइक पर आ गए।

Rishabh Pant ने शार्दुल ठाकुर को क्यों नहीं दिया आखिरी ओवर?

सबसे बड़ा सवाल यह रहा कि LSG ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के दो ओवर बचाए क्यों? वह डेथ ओवर्स के विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन अनुभव और विकेट लेने की क्षमता के आधार पर उनसे गेंदबाजी कराई जा सकती थी। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कम अनुभवी गेंदबाजों पर भरोसा किया, और इसका नतीजा यह हुआ कि मैच उनके हाथ से निकल गया।

LSG के लिए आगे की राह मुश्किल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली LSG का यह पहला मैच था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने एक जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया, उससे उनके लिए आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) जैसी धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के बावजूद टीम जीत नहीं सकी। अब सवाल यह है कि LSG को जीत के लिए कितने रन बनाने होंगे- 250? 300? इस हार ने साफ कर दिया है कि उनकी गेंदबाजी इकाई को बड़े बदलाव की जरूरत है, वरना यह सीजन उनके लिए बहुत लंबा और कठिन साबित हो सकता है।

READ MORE HERE :

क्या आईपीएल 2025 से बाहर हुए ईशान किशन? चोट ने युवा क्रिकेटर के सपनों पर फ़ेरा पानी!

चेन्नई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की उन्हीं की टीम ने की बेइज्जती, पब्लिक कर रही MI से सवाल?

'काली टैक्सी...' हरभजन सिंह ने महान गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर दिया नस्लवादी बयान, अब विवादों में फंसा स्पिनर

12 ओवर में स्कोर था 101, फिर आशुतोष-विपराज ने पलट दी पूरी बाजी; दिल्ली की 1 विकेट से रोमांचक जीत

'चल भाग यहाँ से...' मुंबई को हराने के बाद एमएस धोनी ने दीपक चाहर की 'स्लेजिंग' का कुछ इस तरह लिया बदला, देखें पूरा वीडियो

'मैं यदि व्हीलचेयर पर बैठ जाऊं, तब भी CSK कहेगी तुम खेलो...' धोनी ने सीएसके को लेकर ये कैसा 'बेतुका' बयान दे दिया!