Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस श्रृंखला में पंत सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसी के साथ अब उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए ICC की तरफ से बड़ा ईनाम मिला है।
दरअसल, पंत टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़े मैच विनर बन चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अब टेस्ट की ताजा रैंकिंग साझा की है और इसमें पंत को बड़ा फायदा मिला है। तो वहीं यशस्वी को एक पायदान का बड़ा नुकसान हुआ है और वे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। हालाँकि, पंत को बड़ा फायदा मिला है।
Rishabh Pant को मिला रैंकिंग में बड़ा फायदा
बता दें कि ICC ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है और इसमें पंत को फायदा मिला है। दरअसल, इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज टेस्ट की रैंकिंग में 9वें स्थान पर मौजूद थे लेकिन अब उन्हें बड़ा फायदा मिला है। पंत अब छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। पंत के मौजूदा समय में 750 रेटिंग अंक हैं और इसी के साथ वे छठे स्थान पर पहुँच गए हैं।
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है और इसी के साथ वे चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। तो वहीं टेस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट मौजूद हैं, जबकि दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन मौजूद हैं। तो वहीं इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 10 पायदान का फायदा हुआ है और वे तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत का प्रदर्शन
दरअसल, हाल ही में न्यूजीलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में भारत के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पंत ने इस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में 43.50 की औसत के साथ 261 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे।
READ MORE HERE :
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें
Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?
Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां
Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?