Table of Contents
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने अभी तक 5 मुकाबले खेले है और उन 5 मुकाबलों में लखनऊ को 3 में जीत मिली है वही उन्होंने 2 मुकाबले गवाए भी हैं। कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने काफी अच्छा खेल दिखाया हैं।
हालाँकि इस सीजन अभी तक कप्तान ऋषभ पंत अपने फॉर्म को हासिल नहीं कर पाए हैं। इस सीजन में उनका बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा है और वें बिलकुल भी योगदान नहीं डे पा रहे हैं। इसी बीच खराब फॉर्म को लेकर खुद ऋषभ पंत का दर्द बाहर आ गया है।
ऋषभ पंत का खराब फॉर्म:
इस सीजन ऋषभ पंत का बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा है जहाँ अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में वें सिर्फ 19 ही रन बना पाए हैं। इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 15 है और वें एक बार शून्य के स्कोर पर भी आउट हुए हैं।
उनका दर्द आया सामने:
अपने खराब फॉर्म को लेकर ऋषभ पंत ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा “जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो मैं खुद के लिए ही अभ्यास करता हूं. अभी इतनी प्रैक्टिस कर चुका हूं कि मेरे हाथ में छाला पड़ चुका है। इसलिए अभ्यास करना कोई चिंता की बात नहीं है। जब मैं अपनी खुद की सारी चीजें समाप्त कर लेता हूं उसके बाद टीम के डिस्कशन में जाता हूं।
27 करोड़ में बीके थे ऋषभ पंत:
ऋषभ पंत पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे लेकिन इस साल उनका नाम नीलामी में आया था। काफी टीमों ने उनमे रूचि दिखाई थी लेकिन अंत में जाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा था। वें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।