Rishabh Pant Recreates Sunil Gavaskar Commentary: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आईपीएल 2025 काफी अलग होगा। इस सीजन पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। 2016 में दिल्ली की तरफ से आईपीएल डेब्यू करने वाले पंत पहली बार किसी दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं टूर्नामेंट के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की नकल उतारी है।
Rishabh Pant ने क्यों उतारी सुनील गावस्कर की नकल?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ कॉमेंट्री के सेटअप के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वीडिया में पंत सुनील गावस्कर की नकल उतारते हुए कहते हैं, "स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड।" बता दें कि पंत ने यह वीडियो एक एड के लिए शूट किया था। पंत और दिग्गज गावस्कर एक साथ एड में नजर आए।
सुनील गावस्कर ने कब बोला था स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड?
टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। मुकाबले में पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे, जिसके बाद दिग्गज गावस्कर ने कहा था, "स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड।"
Rishabh Pant के शॉट पर सुनील गावस्कर का कमेंट
पंत के शॉट पर गावस्कर ने आगे कहा, "दो फील्डर वहां पर हैं और आप फिर ऐसा शॉट खेल रहे हैं। आपने पिछला शॉट मिस किया था और अब आप पकड़ गए। यह अपना विकेट फेंकना है। आप नहीं कह सकते कि यह आपका नेचुरल गेम है। सॉरी। यह नेचुरल गेम नहीं है। यह बेककूफी भरा शॉट है। यह अपनी टीम को नीचा दिखाना है। आपको परिस्थिति भी समझने की जरूरत है।"
आगे अपनी निराशा जाहिर करते हुए गावस्कर ने कहा, "उन्हें उस ड्रेसिंग रूम (भारत के) में नहीं जाना चाहिए, बल्कि उन्हें दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।"
Read more:
IPL 2025 से पहले लखनऊ के लिए अच्छी और बुरी खबर, मयंक यादव ने शुरू किया गेंदबाजी अभ्यास लेकिन...
'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड...', IPL 2025 से पहले ऋषभ पंत ने क्यों उतारी सुनील गावस्कर की नकल? देखें वीडियो
Rishabh Pant Recreates Sunil Gavaskar Commentary: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आईपीएल 2025 काफी अलग होगा। इस सीजन पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। 2016 में दिल्ली की तरफ से आईपीएल डेब्यू करने वाले पंत पहली बार किसी दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं टूर्नामेंट के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की नकल उतारी है।
Rishabh Pant ने क्यों उतारी सुनील गावस्कर की नकल?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ कॉमेंट्री के सेटअप के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वीडिया में पंत सुनील गावस्कर की नकल उतारते हुए कहते हैं, "स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड।" बता दें कि पंत ने यह वीडियो एक एड के लिए शूट किया था। पंत और दिग्गज गावस्कर एक साथ एड में नजर आए।
सुनील गावस्कर ने कब बोला था स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड?
टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। मुकाबले में पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे, जिसके बाद दिग्गज गावस्कर ने कहा था, "स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड।"
Rishabh Pant के शॉट पर सुनील गावस्कर का कमेंट
पंत के शॉट पर गावस्कर ने आगे कहा, "दो फील्डर वहां पर हैं और आप फिर ऐसा शॉट खेल रहे हैं। आपने पिछला शॉट मिस किया था और अब आप पकड़ गए। यह अपना विकेट फेंकना है। आप नहीं कह सकते कि यह आपका नेचुरल गेम है। सॉरी। यह नेचुरल गेम नहीं है। यह बेककूफी भरा शॉट है। यह अपनी टीम को नीचा दिखाना है। आपको परिस्थिति भी समझने की जरूरत है।"
आगे अपनी निराशा जाहिर करते हुए गावस्कर ने कहा, "उन्हें उस ड्रेसिंग रूम (भारत के) में नहीं जाना चाहिए, बल्कि उन्हें दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।"
Read more:
IPL 2025 से पहले लखनऊ के लिए अच्छी और बुरी खबर, मयंक यादव ने शुरू किया गेंदबाजी अभ्यास लेकिन...