भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवम्बर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। ये इस साल की सबसे बड़ी और रोमांचक टेस्ट सीरीज होने वाली है। दोनों ही टीमो के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले सारे ही खिलाड़ी तैयारी कर रहे है।
वहीं इस टेस्ट सीरीज को लेकर अभी काफी चर्चा हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में भारत को मात देने के लिए तैयारी कर रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पिछले कुछ सीरीज में जीत अर्जित नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के सामने ऋषभ पंत के रूप में सबसे बड़ा चैलेंज होने वाला है।
Rishabh Pant ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बयान का दिया जवाब
स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने बताया था कि ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह मुकाबलें खेलते है वहीं उनके लिए ही वें सबसे बड़ा खतरा होने वाले है।
इस विडियो को देख कर ऋषभ पंत हसने लगे और जब उनसे सवाल किया गया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपसे इतना क्यों डरते है। इस सवाल का जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने मजाकिया तरीके से कहा कि “इसके बारे में मैं क्या ही कहू, इसका जवाब नहीं है मेरे पास। अब अपनी तारीफ खुद कैसे ही करू वो तो आपको करनी पड़ेगी।”
Rishabh may not do his own 𝘵𝘢𝘢𝘳𝘪𝘧, but the Aussies certainly did! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 16, 2024
📽 At the #StarNahiFar event, @RishabhPant17 reacts to the Australian players wishing him to be one of their "blokes"! 😎
📺 Watch #AUSvINDOnStar starting NOV 22! | #ToughestRivalry pic.twitter.com/qyc0b1WFGb
उन्होंने आगे कहा कि “मैं हमेशा ही अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूँ। कुछ प्रदर्शन ऐसी होती है जो हमेशा याद रहती है और मेरे से भी कुछ ऐसे प्रदर्शन हुए जो जीवनभर याद रहेंगी। वैसे ही प्रदर्शन में से एक था गब्बा का मुकाबला। उस समय मुझे लग रहा था कि क्या ही हुआ है सिर्फ एक मैच ही तो जीते है लेकिन रोहित भैया ने बोला था ये तुझे अभी नहीं पता चलेगा बाद में जब तू बाहर जाएगा तो पता चलेगा और अब मुझे समझ आ रहा है।”
READ MORE HERE :
IND vs NZ: वनडे सीरीज का शेड्यूल बीसीसीआई ने किया एलान, जाने कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबलें
PAK vs ENG: Jack Leach ने तोड़ा 135 साल पुराना रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज बने
Manu Bhaker ने बताया वे कब तक करेंगी वापसी, आने वाले मैचों को लेकर भी दिया बड़ा अपडेट