IND vs BAN 1st Test LIVE: भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमा दिया है। इस मैच के पहली पारी में जहां लोकल हीरो रविचंद्रन अश्विन ने एक बेहतरीन सेंचुरी जमाई, तो दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शतक जड़ा। मालूम हो कि मैच के दूसरे दिन 12 रन बनाकर नॉट आउट लौटे पंत ने तीसरे दिन शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की है।
पंत ने 634 दिन बाद टेस्ट में की वापसी
आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में घायल होने वाले पंत ने इसी मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की है और आते ही शानदार शतक जड़ दिया है। इस तरह 2 साल के बाद उन्होंने टेस्ट में सेंचुरी जमाई है।
634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 39 रन बनाए थे। लेकिन अब दूसरी पारी में उन्होंने 124 गेंदों में अपनी छठी सेंचुरी पूरी की। वह 128 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुए।
पंत ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
Rishabh Pant Century: बांग्लादेश के खिलाफ स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तीसरे दिन शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने बतौर भारतीय विकेटकीपर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (छह शतक) के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके ऋषभ पंत ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 13 चौके और चार छक्के लगाए।
भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11:- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा।
READ MORE HERE :
Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, 400 टेस्ट विकेट लेकर इन दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
Yuzvendra Chahal ने काउंटी चैंपियनशिप को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा उनक करियर और रिकॉर्ड्स