Rishabh Pant: IPL 2025 से पहले तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं क्योंकि इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंत को मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है। बता दें कि इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में नजर आ सकते हैं और दूसरी टीमों की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इसी कड़ी अब पंत को रिलीज किया जा सकता है और वे दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि पंत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपनी पैनी नजर रखे हुई है। अगर आगे सब कुछ सही रहा तो पंत RCB की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन उनके लिए नीलामी में कई टीमें बोली लगाने वाली हैं।
Rishabh Pant को रिलीज कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
बता दें कि साल 2016 से ही ऋषभ पंत दिल्ली के साथ जुड़े हुए हैं और पिछले कई सीजन से वे टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। हालांकि, वे अब टीम अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके हैं और इसी वजह टीम प्रबंधन उन्हें सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिटेन करना चाहता है। ऐसे में अगर बात नहीं बनी तो पंत किसी दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत और दिल्ली की टीम मैनेजमेंट के साथ कई बार बातचीत हो चुकी है। डीसी की टीम पंत को सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में रिटेन करना चाहती है लेकिन पंत कप्तानी चाहते हैं। ऐसे में अब दिल्ली की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है और वे मेगा ऑक्शन में दिखाई दे सकते हैं।
ऋषभ पंत पर यह तीन टीमें लगा सकती हैं बोली
पंत की बात करें तो वे अगर नीलामी में आते हैं, तो उनके लिए काफी महंगी बोली लगने वाली है। दरअसल, इस बार कई टीमों को कप्तान की जरूरत है और पंत उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। ऐसे में पंत पर RCB अपनी पैनी नजर रखी हुई है और वे ऋषभ को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं।
इसके अलावा अन्य भी कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्हें कप्तान की जरूरत है। इसमें पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं क्योंकि लखनऊ के द्वारा केएल राहुल को रिलीज करने की बात सामने आ रही है और उन्हें भी कप्तान की जरूरत है। ऐसे में पंजाब किंग्स और लखनऊ दोनों ही टीमें पंत के लिए नीलामी में बोली लगा सकती हैं।
READ MORE HERE:
"उन्होंने आज तो...." Virat Kohli को लेकर ये क्या कह दिया रचिन रविंद्र ने, जानिए पूरा मामला
AUSW vs SAW: साउथ अफ्रीका ने सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह