Rishabh Pant Singing Afsanay Song Video: ऋषभ पंत, इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सबसे महंगे प्लेयर हैं। अपने अनोखे बैटिंग स्टाइल के लिए तो मशहूर हैं ही, अब उन्होंने अपनी गायिकी के अंदाज से भी महफिल लूट ली है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पंत लोकप्रिय पाकिस्तानी गाना 'अफसाने' गा रहे हैं।

ऋषभ पंत की गायिकी के दीवाने जहीर खान

LSG द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में Rishabh Pant 'अफसाने' गाना गा रहे हैं, वहीं उनके साथ टीम के नए मेंटॉर जहीर खान भी खड़े हुए हैं। पंत की गायिकी के अंदाज को देख जहीर खान भी काफी इम्प्रेस नजर आए। बता दें कि पिछले साल लखनऊ फ्रैंचाइजी ने जहीर खान को IPL 2025 के लिए टीम का नया मेंटॉर बनाए जाने की घोषणा की थी।

Rishabh Pant जिस पाकिस्तानी गाने को गा रहे हैं, उसे पाकिस्तानी बैंड 'यंग स्टनर्स' के मेंबर्स तालहा अंजुम और तालहा यूनुस ने गाया है। आपको याद दिला दें कि हाल ही में पंत की बहन साक्षी पंत ने शादी की है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी बहन की शादी में 'तू जाने ना' गाना गाते और उस पर झूमते देखा गया था। एमएस धोनी भी इस गाने पर झूमे थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।

LSG के कप्तान होंगे Rishabh Pant

पिछले वर्ष हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में Rishabh Pant पर कई टीमों ने बोली लगाई थी। यहां तक कि पंत को उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी खरीदने का प्रयास किया था, लेकिन उसकी अंतिम बोली 20 करोड़ रुपये की रही। मगर LSG फ्रैंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका तो ठान कर आए थे कि उन्हें पंत को खरीदना ही है। गोयनका ने जब पंत पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई तो हर कोई हैरत में पड़ गया था।

कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत ने LSG के मैनेजमेंट और अपने फैंस को भी आश्वासन दिया था कि वो टीम की बेहतरी के लिए अपना 200 प्रतिशत देने को भी तैयार हैं। बताते चलें कि इस बार लखनऊ की टीम में डेविड मिलर से लेकर एडन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी हैं।

Read More Here:

Team India के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, इन 2 की होगी सरप्राइज एंट्री!

IPL 2025: RCB है इस सीजन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार, जानें क्या है टीम की सबसे मजबूत कड़ी