Rishabh Pant Sister Wedding: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी (Sakshi Pant Wedding) का टॉपिक खूब चर्चा में रहा है। अब आखिरकार उन्होंने अंकित चौधरी (Sakshi Pant Husband) से शादी रचा ली है, सात जन्मों तक एकसाथ रहने का वादा भी कर लिया है। अब उनके शादी समारोह की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ऋषभ पंत और उनकी मां भी इस नए कपल (Sakshi Pant Ankit Chaudhary) को आशीर्वाद देती दिख रही हैं।
Rishabh Pant Sister Wedding: उत्तराखंड के मसूरी में की शादी
ऋषभ पंत की बहन Sakshi Pant ने उत्तराखंड के मसूरी में शादी रचाई है। भारतीय क्रिकेटर पंत, दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद सीधे मसूरी चले गए थे। अब सामने आई तस्वीरों में साक्षी बहुत खूबसूरत लग रही हैं और अंकित चौधरी भी किसी हैंडसम हीरो से कम नहीं लग रहे।
साक्षी ने अपनी शादी में ला रंग का लहंगा पहना, जिसपर गोल्डन रंग की कढ़ाई उसे और भी अधिक खूबसूरत बना रही थी। गले में हार, माथे पर मांग टीका, और कान में बड़े-बड़े झुमके साक्षी पंत की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। दूसरी ओर अंकित चौधरी ने हल्के क्रीम रंग की शेरवानी पाहणी है, जिस पर गोल्डन रंग की कढ़ाई कहर ढा रही है।
Rishabh Pant at his sister's wedding. ❤️ pic.twitter.com/eXmpJFhm3J
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 13, 2025
Rishabh Pant Sister Wedding: शादी में आए कई बड़े सेलिब्रिटी
ऋषभ पंत की बहन की शादी में कई बड़ी क्रिकेट से जुड़ी हस्तियों ने शिरकत की। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी वाइफ साक्षी धोनी के साथ पधारे। धोनी के अच्छे दोस्त और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और उनकी वाइफ प्रियंका रैना ने भी शादी समारोह में शिरकत की। पिछले दिनों अपनी फिटनेस के कारण ट्रोल हुए पृथ्वीशॉ भी शादी में नजर आए। इस बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें धोनी, रैना और पंत समेत उनके दोस्त भी गानों पर उछलते-कूदते नजर आए।
Rishbh Pant with his mother at his sister Sakshi Pant's wedding ❤️. pic.twitter.com/BRIChCI4NZ
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket12) March 13, 2025
Unseen Click from the Wedding, Mahi - Sakshi with Rishabh Pant and Madhuri Dixit ! ❤️😇#MSDhoni #Wedding #Dhoni @msdhoni
— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) July 16, 2024
📸 via shrirram nene pic.twitter.com/1cSHatUKWn
• Instagram Story of Suresh Raina for Rishab Pant sister's wedding Sakshi Pant.#RishabhPant #sakshipantwedding #SureshRaina #nitishrana #mussooriewedding pic.twitter.com/YrsxW5iNwQ
— Nitesh Prajapati (@itsmenitesh04) March 13, 2025
Read More Here:
रोहित शर्मा के वनडे में संन्यास वाली खबर पर क्यों भड़के रिकी पोंटिंग, अपने बयान से फैंस का जीता दिल!