IPL 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। ये मुकाबला दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। DC को इस सीजन अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं GT अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है। वैसे आज के मुकाबले की सबसे बड़ी हाईलाइट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) होने वाले हैं। दरअसल, पंत आज दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आएंगे।
कार एक्सीडेंट के बाद ये पहला मौका होगा जब Rishabh Pant क्रिकेट मैदान पर नजर आएंगे। याद दिला दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन्हें गहरी चोटें आई थी। एक्सीडेंट के बाद वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके हैं। हालांकि, ऋषभ हर दिन तेजी से रिकवर हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- केकेआर को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुए Shakib Al Hasan
DDCA ने की पुष्टि
एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत पहली बार स्टेडियम में नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि खुद दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने की है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा- ''क्रिकेट फैंस के लिए खबर अच्छी है कि इंजरी के बावजूद ऋषभ पंत अपनी टीम को सपोर्ट करने आ रहे हैं। वो दिल्ली कैपिटल्स के बड़े स्टार हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि जब वो मैदान पर नजर आएंगे तो उनका स्वागत दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ करेंगे।''
उन्होंने आगे कहा- ''इंजरी के बावजूद पंत का मैदान पर आना बड़ी खबर है। ऐसा वो टीम को सपोर्ट करने के मकसद से कर रहे हैं। DDCA को भी मैदान पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है।'' बता दें कि पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- डगआउट में नजर आए Rishabh Pant! जानें क्या है पूरा माजरा
गुजरात की बढ़ेगी टेंशन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ अपना पिछला मैच हार कर आ रही है। ऐसे में आज पंत की मौजूदगी टीम के लिए किसी बड़े जोश से कम नहीं होगी। एक बात तो तय है कि आज दिल्ली का पूरा स्टेडियम जमकर अपनी घरेलू टीम और ऋषभ पंत को चियर करने वाला है। ऐसे में गुजरात टाइटंस की हवा टाइट होना एकदम पक्का है।
पिछले मैच में भी पंत ने टीवी पर मैत देखकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया था। टीम के डग-आउट में भी ऋषभ पंत की जर्सी नजर आई थी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।